jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में स. सतबीर सिंह की प्रधानगी में जागृति यात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत एवं हुआ धार्मिक समागम।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जागृति यात्रा के स्वागत हेतु भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
जमशेदपुर: विगत 17 सितम्बर से तख्त श्री पटना साहिब से रवाना हुई श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी को समर्पित जागृति यात्रा के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
पहली बार मिली बड़ी जिम्मेदारी।
टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने इस बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। जागृति यात्रा में शामिल मेहमानों को रात्रि विश्राम के लिए अच्छा प्रबंध करवाया गया। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं हो। समागम के दौरान गुरबाणी किर्तन के लिए अच्छे साउंड सिस्टम की व्यवस्था एवं संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर की व्यवस्था की गई थी। ताकि संगत को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इस अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब को रंग बिरंगी लाइटों और फुल मालाओं से सजाया गया था। जिसकी छटा देखते ही बनती थी। गुरु ग्रंथ साहिब के स्वागत के लिए गुरुद्वारा साहिब परिसर में सुंदर कालीन बिछाये गये थे। दरबार हाल में सुबह से ही धार्मिक समागम चल रहे थे। इस पावन अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में जागृति यात्रा के स्वागत हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जैसे ही गुरु महाराज जी की पालकी गुरुद्वारा साहिब के ड्योढ़ी साहिब के पास पहुंची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पालकी साहिब पर पुष्पवर्षा की गई एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुरे सम्मान के साथ गुरुद्वारा साहिब में लाया गया। इस दौरान गुरबाणी किर्तन का प्रवाह बराबर चलता रहा।
कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा।
हालांकि तय समय से थोड़ी विलंब से पहुंची जागृति यात्रा किंतु श्रद्धालुओं में पालकी साहिब के दर्शन करने के लिए पूरा उत्साह देखने को मिला।इस बीच टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के इतिहास में इस प्रकार के पहली बार उत्सव को देख संगत ने कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की।

टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के इतिहास में पहली बार प्रधान सरदार सतबीर सिंह के नेतृत्व में इतना बड़ा समागम हुआ। जो अविस्मरणीय है।
इस मौके पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि इस सफल समागम में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य गुरुद्वारा कमेटियों तथा समूह साध संगत का भरपूर सहयोग रहा।जिन्होंने दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया।
उन्होंने सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान् सिंह, बिरसा नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं नौजवान सभा, नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं नौजवान सभा, टुईलाडुंगरी सिख नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समागम को सफल बनाने में उक्त गुरुद्वारा कमेटियों का भी बड़ा योगदान था।
तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंद्रजीत सिंह जी ने तुईलाड़ूँगारी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह और उनकी प्रबंधक कमेटी के द्वारा किए गए प्रबंध की प्रसंशा की ।
