jamshedpur-साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद का चुनाव 22 जून को – चुनाव कमेटी

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद का चुनाव 22 जून को होगा – चुनाव कमेटी

जमशेदपुर I सीजीपीसी द्वारा बनाई गई पांच सदस्यीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें नरेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, लखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह शामिल हुए.

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस बैठक में सरदार परमजीत सिंह जोकि एक उम्मीदवार है साकची गुरुद्वारा चुनाव प्रधान पद के लिए उन्होंने अभी तक कोई आपत्ति वोटर लिस्ट पर दर्ज नहीं करवाई है. दूसरे उम्मीदवार सरदार जसवीर सिंह जिन्होंने कहा कि 1731 वोटर लिस्ट में जो नाम सरदार हरविंदर सिंह उम्मीदवार की आपत्ति के बाद जोड़े गए हैं वह वोटर लिस्ट हमें दी जाए. जो वोटर लिस्ट कल दिनांक 16.06.25 सुबह 10 बजे उम्मीदवारों को दे दी जाएगी.

पांच सदस्य कमेटी ने कहा की दो दिनों के अंदर 18. 6 .25 तक वोटर लिस्ट को पूरी तैयारी कर लिया जाएगा साथ ही पांच सदस्य कमेटी ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह भी निर्णय लिया गया की 22.6.25 दिन रविवार को चुनावी प्रक्रिया पूरी करके प्रधान निर्वाचित कर दिया जाएगा एवं साकची गुरुद्वारा में होने वाले प्रधान पद के चुनाव की प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा.

PLEASE READ THIS ALSO


CGPC NEWS-प्रधान सुरेंद्र सिंह सीजीपीसी कार्यालय में सम्मानित किए गए.


CGPC NEWS-सीजीपीसी ने रांची एयरपोर्ट पर शिबू सोरेन कौ शॉल ओड़ाकर नमन किया.


sad news-शिबू सोरेन के निधन पर साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह ने जताया शोक, कहा— एक युग का हुआ अंत


positive news-सरदार सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से अगले 3 वर्षों के लिए नया प्रधान चुना गया.

PREVIOUS NEWS

61 वर्षीय योगगुरु सरदार मुख्तार सिंह जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी क्षेत्र के निवासी हैं। स्वभाव से धार्मिक एवं सामाजिक विचारधारा रखने वाले सरदार मुख्तार सिंह जप नाम योग साधना ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं। जिसकी स्थापना 2023 में की गई।
इस संबंध में योगगुरु सरदार मुख्तार सिंह ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने योग साधना की शिक्षा पतंजलि योगपीठ द्वारा जमशेदपुर में लगे शिविर से प्राप्त की। और जब उन्हें योगासन करने के फायदे महसूस हुए तो उन्होंने आम लोगों को योग से निरोग करने की ठान ली। और सबसे पहले इन्होंने गोलमूरी स्थित पार्क में लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया।
योगगुरु सरदार मुख्तार सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी योग साधना शिविर लगाया और लोगों को योग करने के फायदे के बारे मे बताया।
अभी हाल में इनके द्वारा एग्रिको मैदान स्थित समर कैंप में योग साधना शिविर का आयोजन किया गया। लगभग एक सप्ताह चले इस समर कैंप में इनके द्वारा प्रतिदिन 100 से 150 लोगों को योग की शिक्षा दी जाती थी।
शिविर में आने वाले लोग कई असाध्य रोगों से पिड़ित थे। और उन्हें शिविर में आकर योग करने से काफी राहत मिली।
जमशेदपुर में यहाँ लगता है प्रतिदिन शिविर।
योगगुरु सरदार मुख्तार सिंह द्वारा जमशेदपुर के गोलमूरी स्थित विजयनगर में रामदेव बगान पार्क में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से लेकर 7 बजे तक योग की नि: शुल्क शिक्षा दी जाती है। योग गुरु मुख्तार सिंह ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि योग से कई असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए शिविर में जरूर आएं। और नि:शुल्क स्वास्थ्य पाकर जीवन में खुशियाँ प्राप्त करें।
योगासन में और विश्वास जगा।
योगगुरु सरदार मुख्तार सिंह ने योग के बारे में आपबीती बताते हुए कहा कि उन्हें जब पैरालिसिस का अटैक हुआ तो प्रारंभिक डाक्टरी इलाज के उपरांत उन्होंने योग द्वारा अपने शरीर को जल्द ही दुबारा ठीक कर लिया। उन्होंने कहा कि योग से शरीर को तंदरुस्तऔर निरोगी रखा जा सकता है। जिसका जीता जागता उदाहरण वह खुद हैं।

योगगुरु सरदार मुख्तार सिंह के शिविर में प्रतिदिन आने वाले मुख्य रूप से मंजू दास, परमजीत कौर, नूतन झा, मंजूला वर्मा, महादेव पात्रा, रमेश शर्मा, बलिराम साव, गुरप्रीत सिंह तथा गोलू आदि शिविर में प्रतिदिन आकर योग करके अपनी बिमारियों से छुटकारा पा चुके हैं। और निरोगी जीवन जी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *