September 9, 2024

jamshedpur-लंबे समय से लंबित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की डुगडुगी आखिरकार बज गयी,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

parkash parv-गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहब का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया,know more about it.

parkash parv-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया।know more about it.

patna sahib-बाबा जीवन सिंह की स्मृति में यादगार स्थान बनाने का हजारों लोगों ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के बीच परवानगी दी,know more about it.

jamshedpur- झारखंड सिख समन्वय समिति सह सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह हुए सम्मानित,know more about it.

daily dose news

लंबे समय से लंबित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की डुगडुगी आखिरकार बज ही गयी। 11 अगस्त (रविवार) को 596 वोटर अवतार सिंह या दलजीत सिंह में से किसी एक को प्रधान चुनेंगे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस आशय की जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत से अपील की है कि सभी वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर योग्य प्रत्याशी को चुने। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और महासचिव अमरजीत ने बताया कि आगामी रविवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संगत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती है। चुनाव को लेकर सभी तैयारियाँ अपने स्तर पर ज़ोर शोर से की जा रही हैं। प्रधान पद के दावेदार अवतार सिंह को तराजू छाप जबकि दलजीत सिंह को शेर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

सरदार शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सीजीपीसी के देख रेख में चुनाव संपन्न कराया जाएगा हालाँकि चुनाव की पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए सीजीपीसी अधिकारियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस बाबत प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सीजीपीसी ने गुरुवार को चुनाव स्थल का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये। सीजीपीसी प्रतिनिधिमंडल में भगवान सिंह समेत सरदार शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र छिन्दे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल शामिल

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *