jamshedpur-दयाल ऑटोमोबाइल द्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में सुंदर पालकी साहिब भेंट की गई।know more about it.
1 min read
jamshedpur
ੴ ਸਤਿਗੁਰੂ ਪ੍ਸਾਦਿ
SIKH MEDIA
गोलमुरी स्थित दयाल ऑटोमोबाइल द्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में सुंदर पालकी साहिब भेंट की गई।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित शहर के प्रमुख ऑटोमोबाइल व्यवसायी दयाल ऑटोमोबाइल के मालिक स्वर्गीय सरदार गुरदयाल सिंह के सुपुत्र सरदार अवतार सिंह जी पिंटू ने शहीद बाबा दीपसिंह जी के पावन गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मान में एक सुंदर पालकी साहिब भेंट की।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
इस संबंध में सरदार अवतार सिंह जी पिंटू ने मीडिया को बताया कि अपने पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी के दिये गये संस्कार और गुरु मर्यादा को ध्यान में रखते हुए जहाँ जमशेदपुर शहर के लगभग हर गुरुद्वारा साहिब में अपने वर्कशॉप में तैयार किया गया चंदोआ साहिब की सेवा की जाती है। उसी प्रकार सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में पंजाब के अमृतसर के कारीगरों द्वारा डिजाइन किया गया और अपने वर्कशॉप में बनाया गया सुंदर पालकी साहिब की सेवा सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में की गई है।
https://www.instagram.com/desi_delights48?igsh=MXF0Z2R3dzFtc2ExcQ==
उनके अनुसार ये पालकी साहिब विशेष रूप से अखंड पाठ साहिब के लिए तैयार किया गया है।
बताते चलें कि इसके पहले पिछले साल भी सरदार अवतार सिंह जी पिंटू ने गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीपसिंह जी सीतारामडेरा में अपने वर्कशॉप में निर्मित गोलक की सेवा की थी।
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा ने इस सेवा के लिए सरदार अवतार सिंह पिंटू को धन्यवाद दिया और गुरु महाराज जी से उनके कारोबार के चढ़दीकला और उनके परिवार की खुशहाली के लिए गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी साहिब ने अरदास की।
सम्बंधित खबरें