jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.
jamshedpur
Daily Dose News

जमशेदपुर. आज गुरुद्वारा साहिब आजाद बस्ती जेम्को सिख नौजवान सभा की ओर से बहुत ही अच्छा उपराला किया गया जिसमे सिख संगत को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के लिए और श्री आनंदपुर साहिब, मणिकरण, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारे के दर्शन के लिए आज जलियांवाला बाग से रवाना हुए।
जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदूल सिंह ने सरोपा देकर नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह को किया सम्मानित।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
कई गुरुद्वारों के दर्शन करेगी संगत जैसे आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, परिवार विचोरा, मणिकरण साहिब, अमृतसर दरबार साहिब।
मौके पर जोरावर सिंह, जसबीर सिंह, बलविंदर सिंह, सरदूल सिंह, करनदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरदेव सिंह व अन्य उपस्थित।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
सम्बंधित खबरें