jamshedpur-टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जनम दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में सैकड़ों की संख्या में संगत ने हाजरी भरी एवं कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)
जमशेदपुर– टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जनम दिहाड़ा समागम सिख नौजवान सभा एवं समूह इलाका निवासी संगत के सहयोग से बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।
इस संबंध में स्त्री सत्संग सभा की सदस्य बीबी चरनजीत कौर ने मीडिया को बताया कि इस मौके पर विगत 23 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब जी आरंभ किया गया था। जिसकी समाप्ति रविवार 25 जनवरी को हुआ। पाठ की समाप्ति के उपरांत गुरुद्वारा साहिब में जमशेदपुर के जाने माने किर्तनी जत्थे भाई प्रभजोत सिंह जी मनी द्वारा गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को गुरु चरणों से जोड़ा गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में सैकड़ों की संख्या में संगत ने हाजरी भरी। एवं कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। जिन्हें टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा समागम के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
इस बीच बीबी चरनजीत कौर ने मीडिया को साक्षात्कार के दौरान बताया कि गुरुद्वारा परिसर में बाबा दीपसिंह जी के लिए एक अलग कमरा तैयार किया गया है। जिसमें प्रत्येक रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चौपैहरा कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में संगत हाजिर होकर सिमरन एवं पाठ पूजा करते हैं। और हर रविवार को संगत में अटूट लंगर वरताया जाता है।
