Loading ...

jamshedpur-विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर शफीगंज मोहल्ला एवं पांडे मुहल्ला का 4 इंची पाइप लाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

Daily Dose News

जमशेदपुर l विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर शफीगंज मोहल्ला एवं पांडे मुहल्ला का 4 इंची पाइपलाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया.

ज्ञातव है कि सफीगंज मोहल्ला को पहले उपलब्ध कराने के लिए नई 4 इंची की पाइपलाइन बिछाई जा रही थी और पांडे मुहल्ला के कुछ लोगों द्वारा पाइपलाइन लगाने का कार्य रोक दिया विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर यह तय हुआ की कि 4 इंची पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के बाद काली मंदिर के नजदीक 1 साल पूर्व लगा हुआ वॉलव को टाइट करके वेल्डिंग कर दिया गया था ताकि सफ्रीगंज मोहल्ले के लोगों को पानी मिल सके इसको लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी की 4 इंची पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के बाद काली मंदिर के बगल में लगा वॉलव को पूर्व की तरह खोल दिया जाएगा.

बैठक में गत दो वर्ष से पाइप लाइन बिछाने को लेकर संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह बंटी सिंह बुलेट तिवारी टिल्लू शर्मा संतोष सिंह एवं दूसरे पक्ष से मुन्ना सिंह रंजन पांडे अमन तिवारी आदि कई लोग थे
विधायक मंगल कालिंदी के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा जुगसलाई के सचिव मुकेश शर्मा एवं उनकी टीम भी मौजूद थी.


jamshedpur-विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर शफीगंज मोहल्ला एवं पांडे मुहल्ला का 4 इंची पाइप लाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया.


Stories-भीषण ठंड में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय मूल का एक कैब ड्राइवर फरिश्ता बनकर उभरा।


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा नव निर्मित हाल संगत को समर्पित किया गया.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी ने नगर किर्तन में पालकी साहिब का शानदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *