jamshedpur-थाना प्रभारी कुणाल कुमार हुए सम्मानित.




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार हुए सम्मानित
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर l गम्हरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया.
इस मौके पर थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने गम्हरिया में रहने वाले सिख समुदाय को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया उन्होंने आभार भी प्रकट किया.
इस मौके पर विशेष रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गम्हरिया गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रजीत सिंह चेयरमैन चंचल सिंह स्टेज सकतर पतवंत सिंह सौदागर सिंह सलाहकार ज्ञानी कुलदीप सिंह तेजपाल सिंह अमृतपाल सिंह मोनू आदि शामिल थे.