jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

प्रधान भगवान सिंह ने तार कंपनी गुरुद्वारा कमेटी स्त्री सत्संग सभा नौजवान सभा एवं समूह साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया.

जमशेदपुर l तार कंपनी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित धार्मिक समागम में तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह सिख स्त्री सत्संग सभा सिख नौजवान सभा द्वारा संयुक्त रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 75000 रुपया भेंट किए गए.

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

एवं प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और हर कदम पर प्रधान भगवान सिंह के साथ रहने की घोषणा की.

jamshedpur

इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने तार कंपनी गुरुद्वारा कमेटी स्त्री सत्संग सभा नौजवान सभा एवं समूह साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सीजीपीसी द्वारा श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी मैं बैठने वाले डॉक्टरों एवं सिख बिजीएम कोचिंग सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू जसवंत सिंह जसु एवं तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गुरमीत सिंह गुरदीप सिंह भरपुर सिंह कुलदीप सिंह बलदेव सिंह सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुरेंद्र कौर चेयरमैन जागीर कौर सिख नौजवान सभा के प्रधान सतविंदर सिंह महासचिव रणजीत सिंह लखविंदर कौर बलजीत कौर अमृत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.


Good News-“सेवा का सफर: जमशेदपुर से एक नई रोशनी”


jamshedpur-स्वर्गीय शरण सिंह का अंतिम दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *