jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में गुरु रामदास सेवा दल ने श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सोनारी गुरुद्वारा साहिब में गुरु रामदास सेवा दल ने गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: शहर के सोनारी गुरुद्वारा साहिब में सिख संस्था गुरु रामदास सेवा दल द्वारा सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम को डेली डोज़ न्यूज़ चैनल द्वारा कवरेज दिया गया। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर टैप करके देख सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय महिलाओं ने गुरबाणी किर्तन करके आरंभ किया। जिसमें मुख्य रूप से बीबी सरबजीत कौर, नीलम कौर सडाना,सतविंदर कौर, रज्जी कौर, डिम्पी कौर, कुलवंत कौर, सरजीत कौर, नवनीत कौर, जसवंत कौर, ने गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया।
उसके उपरांत अमृतसर से पहुंचे भाई गुरप्रीत सिंह जी मुद्धल ने गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को निहाल किया। उसके उपरांत भाई सतींदर सिंह लुधियाना वाले द्वारा किर्तन और कथा किया गया।
कार्यक्रम में तख्त श्री पटना साहिब से विशेष रूप से पहुंचे भाई कविंदर सिंह जी ने अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन से संगत को निहाल किया।
इस बीच जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वर्तमान में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार श्री सरयू राय और झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार श्री बन्ना गुप्ता जी भी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और माथा टेक कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव सरदार अमरजीत सिंह, महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला समेत अपने सभी पदाधिकारियों के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रामदास सेवा दल द्वारा किया गया आयोजन सराहनीय है। और इस संस्था ने अपने इस कार्यक्रम को बाहर किसी मैदान में करने के बजाय गुरुद्वारा साहिब में किया इसके लिए बधाई के पात्र हैं। गुरु रामदास सेवा दल ने सिख एकता का मिसाल कायम किया है।
इस मौके पर जमशेदपुर के मशहूर डाक्टर किरपाल सिंह सिद्धू, डाक्टर प्रीतम सिंह, वयोवृद्ध उद्योगपति अवतार सिंह सैनी,दर्शन कौर, सुरजीत कौर, तरसेम कौर, बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार रोशन सिंह, गम्हरिया गुरुद्वारा साहिब के प्रधान, एवं सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर, एवं जनरल सेकेट्री जसवंत कौर, जोगिंदर कौर समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस अवसर पर गुरु रामदास सेवा दल द्वारा संगत के सहयोग से कैंसर रोग से पीड़ित बच्चे के परिवार को 49000/- रुपये की धनराशि देकर मदद की। गुरु रामदास सेवा दल की ओर से आगामी 3 और 4 नवंबर को मनाये जा रहे समागम के लिए अकाली दल को 11000/- की धनराशि सेवा रुप में दी गयी। अकाली दल जमशेदपुर ने गुरु रामदास सेवा दल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई रामप्रीत सिंह जी समेत आये हुए सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में गुरु महाराज जी के सामने विश्व कल्याण और सिखों के चढ़दीकला के लिए अरदास की गई।
और संगत में अतूट लंगर वरताया गया।
The following people were present on this occasion
Balbeer singh,harjeet singh,baldeo singh,banty singh,surjeet singh, yeswant singh,harbhajan singh bedi,amritpal singh,manjit singh,rajpal singh,amarjeet singh,ragubir singh,satbir singh saggu,harbhajan singh,Gopi kisen,harcharan singh,daljeet singh,Gurmukh singh,sukhbir singh etc.