jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम आज से आरंभ।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गुरुद्वारा साहिब में लाइटिंग एवं सिख नौजवान सभा द्वारा आतिशबाजी की जाएगी।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी स्थित गुरुद्वारा साहिब में आज श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आज शाम रहिरास साहिब के पावन पाठ के उपरांत गुरुद्वारा साहिब में किर्तन दरबार सजाया जाएगा।

इस बीच साक्षात्कार के दौरान संवाददाता ने सरदार सतबीर सिंह को जागृति यात्रा के शानदार स्वागत के लिए बधाई दी। इस पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने कहा कि यह बात सत्य है कि जागृति यात्रा के आगमन पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। लेकिन इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए गुरु महाराज जी का आशीर्वाद से ही यह संभव हो सका। और इसकी सराहना जमशेदपुर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हुई। हालांकि इसमें कुछ अड़चन भी आई किंतु गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से जो जिम्मेदारी हमें दी गयी थी। उसे सकुशल निभाई गयी।

बहरहाल, गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सात दिवसीय कार्यक्रम आज से आरम्भ हो रहा है। जिसमें आज शाम को रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत शबद गुरबाणी किर्तन एवं कथा विचार का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में लाइटिंग एवं सिख नौजवान सभा द्वारा आतिशबाजी की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

कल दिनांक 9-10-2025 को श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुए सात दिवसीय “गुरबाणी के साथ योगासन” प्रोग्राम की शुरुआत होगी। जिसका समापन 15-10-2025 को होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि उक्त कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में स्थित लंगर हाल में जप नाम योग साधना सेवा ट्रस्ट के सहयोग से प्रत्येक दिन सुबह 5-30 बजे से 7-30 बजे तक गुरु मर्यादा का पुरा सत्कार करते हुए किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम बीबी जसबीर कौर द्वारा गुरबाणी शबद किर्तन,वाहेगुरु सिमरन, मुल मंत्र का जाप, ईत्यादि और उसके बाद योगाचार्य सरदार मुख्तार सिंह द्वारा नि:शुल्क योग का अभ्यास करवाया जाएगा। कार्यक्रम में समय समय पर अन्य योग संस्थाओं से भी योगाचार्य शिरकत करेंगे। जो लोगों को योग करने के फायदे और योग क्रिया के गुर बताएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि उक्त योगासन कार्यक्रम में पुरे शहर से किसी भी उम्र और किसी भी धर्म जाति के लोग हिस्सा ले सकते हैं। ये एक बहुत अच्छा कांसेप्ट है जिसमें लोगों को गुरबाणी सिमरन साधना के साथ साथ योग अभ्यास करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस 7 दिवसीय कार्यक्रम में अवश्य आयें और इस प्रोग्राम का लाभ उठाएं।

