jamshedpur- गुरु रामदास सेवा दल सोनारी द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव 26 को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा,know more about

jamshedpur

गुरु रामदास सेवा दल सोनारी द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव 26 को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा

जमशेदपुर के सोनारी स्थित सिख संस्था गुरु रामदास सेवा दल सोनारी द्वारा सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व आगामी 26 अक्टूबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इस संबंध में गुरु रामदास सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार गुरदयाल सिंह एवं अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी धन धन श्री गुरु रामदास जी का पावन प्रकाश पर्व 26 अक्टूबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा।जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

जिसमें मुख्य रूप से स्त्री सत्संग सभा सोनारी की बीबी सरबजीत कौर एवं बीबी मंजीत कौर द्वारा शबद गायन किया जाएगा। उसके उपरांत 11 बजे से 12 बजे तक भाई गुरप्रीत सिंह जी मुद्धल अमृतसर वाले संगत से रुबरु होगें। 12 बजे से 1 बजे तक हजूरी रागी जत्था तख्त श्री पटना साहिब से विशेष रूप से पहुंचे भाई कविंदर सिंह जी अपने मनोहर गुरबाणी शबद किर्तन से संगत को निहाल करेंगे।

उसके बाद विश्व के कल्याण और सिखों के चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज जी से अरदास किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में गुरु का अतूट लंगर वरताया जाएगा।

विशेष: गुरु रामदास सेवा दल सोनारी के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार गुरदयाल सिंह जी एवं प्रधान सरदार बलबीर सिंह जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि श्री गुरु रामदास जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर जरुरतमंद परिवार निर्मल सिंह जिनका बेटा कैंसर के रोग से पीड़ित है। उन्हें गुरु रामदास सेवा दल के सभी सदस्यों और संगत द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। जिससे उनके बच्चे का इलाज हो सके।गुरु रामदास सेवा दल सोनारी संस्था इस प्रकार के जरुरतमंद परिवार के मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहा है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

सम्बंधित खबरें


Sad News-सीजीपीसी के सलाहकार का निधन.


proud moment-परविंदर भाटिया और मनप्रीत ने टाटा स्टील मीडिया क्विज़ जीता.


GPCS NEWS-भोर 3:15 बजे साकची में सिख संगत ने किया शहीदी नगर कीर्तन की पालकी साहिब का श्रद्धापूर्वक इस्तकबाल.


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *