jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब को सुंदर फुलों से सजाया गया।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गुरु रामदास सेवा दल द्वारा कल मनाया जाएगा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: गुरु रामदास सेवा दल सोनारी द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व कल यानी रविवार दिनांक 12 अक्टूबर को सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इसके लिए सोनारी गुरुद्वारा साहिब को भव्य रुप से सजाया गया है। जिसकी छटा देखते ही बनती है।
कार्यक्रम में दरबार साहिब श्री अमृतसर से भाई बलदेव सिंह बीर एवं तख्त श्री पटना साहिब से भाई अरविंद सिंह जी निरगुण विशेष रूप से हाजरी भरेंगे।
गुरु रामदास सेवा दल द्वारा जमशेदपुर के समूह संगत से अपील की गई है कि उक्त प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।