Loading ...

jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने गुरमुखी क्लास के बच्चों को दिखाया सर्कस🎪

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर: शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा साहिब में गुरमुखी एवं दस्तार सीख रहे बच्चों को सर्कस🎪 दिखाने ले गये।

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसके पीछे के कारण को बताते हुए सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि गुरमुखी क्लास एवं दस्तार सीख रहे बच्चों को वातावरण चेंज करने तथा उन्हें सर्कस के अनोखे करतबों को दिखाने के उद्देश्य से बच्चों एवं शिक्षिकाओं को गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान में चल रहे सर्कस को दिखाया गया।

इस मौके पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों समेत गुरमुखी क्लास एवं दस्तार बांधने की शिक्षा ले रहे बच्चों शिक्षिकाओं समेत कुल 75 लोगों ने सर्कस देखा। इस दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की। और सर्कस के कलाकारों के हैरतअंगेज कारनामे को देखकर हतप्रभ रह गए।
शो के दौरान सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सभी के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी।
सर्कस देखने के दौरान बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। महासचिव सरदार अविनाश सिंह के अनुसार कमेटी द्वारा बच्चों को गुरमुखी की पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के मनोरंजन का भी ध्यान दिया जाता है। ताकि बच्चों का जनरल नॉलेज को बढ़ावा मिल सके।

jamshedpur

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *