jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 1,50,000/- की मदद की।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
आज पंजाब पर आपदा की मार पड़ी है तो कोई भी पंजाब के साथ नहीं है-अविनाश सिंह
जमशेदपुर: शहर के मशहूर गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी सीताराम डेरा कमेटी के तरफ से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपए का सहयोग सीजीपीसी को दिया गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान् सिंह ने सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह ने कहा कि पंजाब के इस संकट में हम सबको एक साथ खड़े होकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग दूसरे राज्यों के संकट में हमेशा आगे रहते हैं। किन्तु जब आज पंजाब पर आपदा की मार पड़ी है तो कोई भी पंजाब के साथ नहीं है।ऐसे में ये हर सिख का फर्ज बनता है कि इस वक्त आपसी मतभेद को भुलाकर सभी गुरुद्वारा कमेटियां एवं सिख संस्थान एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आएं और सीजीपीसी द्वारा पंजाब पिड़ितों के लिए बनाए गए रिलीफ फंड में अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा दें।

इधर भगवान् सिंह ने सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों को कहा कि सीजीपीसी द्वारा इस रकम को और भी जो रकम उनके पास आ रही है, उन्हें इकट्ठा करके बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा जाएगा। सीताराम डेरा कमेटी का पूरे झारखंड के गुरुद्वारा कमेटी और सिख संगत से विनती है कि वह पंजाब के लिए आगे बढ़े और खुले दिल से सहयोग करें।
