October 8, 2024

jamshedpur-मृतक शरीर का संस्कार सिख रहत मर्यादा अनुसार हो: जमशेदपुरी know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधन इसके लिए लोगों को प्रेरित करने में हो रहा है सफल
जमशेदपुर के युवा सिख धर्म प्रचारक सरदार हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सिखों के अंतिम संस्कार को रहत मर्यादा अनुसार करने की वकालत करते हुए कहा है कि वाह्य आडम्बर को त्याग कर हर सिख का धर्म है कि मृतक शरीर का संस्कार भी रहत मर्यादा अनुसार ही करे।

गुरुवार को इस मसले पर अपने विचार रखते हुए हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद प्रसन्नता हुयी कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधन रहत मर्यादा लागु करने को लेकर काफी गंभीर है और वह पहले से ही मृतक शरीर संस्कार रहत मर्यादा के लिए लोगों को प्रेरित करने में सफल रहा है।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

जमशेदपुरी का कहना है कि, सिख रहित मर्यादा पावन गुरबाणी की रोशनी में सिख विचारधारा के अनुसार ही सिख संस्कार जैसे नाम संस्कार, आनंद संस्कार, अमृत संस्कार व मृतक संस्कार की सेवा निभाई जानी चाहिए। वही दूसरी और मानगो गुरदुवारा साहिब के महा सचिव सरदार जसवंत सिंह ने भी इस कार्य की सरहाना की है उन्होंने कहा की बहुत जल्द मानगो गुरदुवारा कमेटी मे भी मृतक संस्कार को लागु कराया जायेगा साथ ही साथ बहुत जल्द सेन्ट्रल गुरदुवारा प्रबंधक कमेटी के मुख सेवादार सरदार भगवान सिंह जे से मिल कर पुरे जमशेदपुर की कमेटीये मे इस लागु करने पर जोर दिया जायेगा


हरविंदर जमशेदपुरी ने अपील करते हुए आह्वान किया है कि कोल्हान के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटियां अपने-अपने गुरुद्वारों में रहत मर्यादा अवशय लागू करें, रहत मर्यादा की पुस्तिका उनके द्वारा उपलब्ध कराने की पेशकश भी उनके द्वारा की गयी।

jamhedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *