jamshedpur-गुरुतेग बहादुर सेवक जत्था द्वारा 17 एवं 18 मार्च को दो दिवसीय महान किर्तन समागम का आयोजन।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
गुरुतेग बहादुर सेवक जत्था द्वारा 17 एवं 18 मार्च को दो दिवसीय महान किर्तन समागम का आयोजन।
जमशेदपुर: रिफ्यूजी कालोनी स्थित सिख संस्था गुरु तेगबहादुर सेवक जत्था,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक दो दिवसीय ‘सिखी नवां साल’ का आयोजन करने जा रही है।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इस बाबत संगत को जानकारी देने के उद्देश्य से आज रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा साहिब में प्रोग्राम का पोस्टर जारी किया गया।
https://www.instagram.com/desi_delights48?igsh=MXF0Z2R3dzFtc2ExcQ==
अपने संबोधन में गुरुद्वारा साहिब के चेयरमैन सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी ने कहा कि चूंकि सिख कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष 14 मार्च को है। लेकिन होली का त्यौहार होने के कारण संस्था द्वारा इस कार्यक्रम को 17-18 मार्च को टुईलाडुंगरी दुर्गा पूजा मैदान में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। जिसमें पंजाब से विशेष रूप से फतेहगढ़ साहिब के ज्ञानी हरपाल सिंह जी हेड ग्रंथी जी, एवं शिमला ( हिमाचल प्रदेश) से भाई गुरप्रीत सिंह जी शिमला वाले तथा कथा वाचक भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले विशेष रूप से पहुंच रहे।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 18 मार्च को टुईलाडुंगरी दुर्गा पूजा मैदान में रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
विशेष:
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी ने इस मौके पर आह्वान किया कि यदि जमशेदपुर शहर के बाहर से यदि कोई संगत कार्यक्रम को देखने के लिए आना चाहे तो उनके ठहरने एवं लंगर का इंतजाम किया जाएगा।
नोट:इस कार्यक्रम का अमृत बानी चैनल द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा।
लंगर:गुरु का अटूट लंगर दोनों दिन वरताया जाएगा।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरमिंदर सिंह मिंदी, प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू, शरनपाल सिंह डंग, मनवीर सिंह, जसप्रीत सिंह, परमीत सिंह, वंशराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमन, दविंदर सिंह, चेतन गुलाटी, प्रिंस, दमन प्रीत सिंह, पलविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सतपाल सिंह, बीबी हरभजन कौर, हरप्रीत कौर, अंजू गंभीर, निर्मल कौर, आदि उपस्थित थे।
