jamshedpur-सिख नौजवान सभा टुईलाडुंगरी के प्रधान रंजीत सिंह ने किया कमेटी विस्तार।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

नवनिर्वाचित प्रधान सरदार रंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र सौंपा और अगले 3 वर्षों के लिए (2025-2028) प्रधान घोषित कर दिया।

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख नौजवान सभा के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने एक भव्य गुरमत समागम के दौरान अपने कमेटी का विस्तार किया। जिसमें उन्होंने गुरु घर के लिए समर्पित भाव और विकास कार्यों में उनके साथ मिलकर कार्य करने वाले कर्मठ युवाओं को अपने कैबिनेट मे जोड़ कर कमेटी का गठन किया।
इस अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में एक धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर ने अपने जत्थे के साथ मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। उसके उपरांत जमशेदपुर के जाने माने किर्तनिए भाई मनी जी ने गुरबाणी किर्तन गायन किया।

jamshedpur

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, पूर्व प्रधान सरदार जसबीर सिंह पदरी,दलबीर सिंह, चरणजीत सिंह, हरदीप सिंह, बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन समेत सैकड़ों की संख्या में संगत मौजूद थी।
प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने अपने संबोधन में सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार रंजीत सिंह को कमेटी की ओर से उनके द्वारा किए जाने वाले विकास कार्य के लिए पुरा सहयोग देने की बात कही गई। इस मौके पर प्रधान सरदार सतबीर सिंह एवं सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान सरदार रंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र सौंपा और अगले 3 वर्षों के लिए (2025-2028) प्रधान घोषित कर दिया।

टुईलाडुंगरी सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार रंजीत सिंह की कमेटी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Chairman :- Jasbir Singh Gill
President :- Ranjit Singh

Meet pardhan :- Jorawar singh AND Soni singh
Secretary :- Satwant singh
Joint General secretary- Navjot Singh
Cashier :- Sahib Singh,Charanjeet Singh nava pind
Advisor :- Ravinder Singh Bajwa , Hardeep singh (Raju), Harbhajan Singh, Kulwant Singh, Tejapal singh (Mani) ,Banti singh , Balkar Singh, Tirth singh Raj , Awtar singh Soni, Gurmit singh kaka.
Media parbari :- Harman gill , Omi Singh, Rajat singh , Sunny singh.
Gurmat prachar :- Raajkamaljeet singh Roshan singh , Gurdayal singh , Awtar singh (Vikash) , Karan Singh Mehra
Gatka Team :- Ismeet singh , Davinder Singh naar , Israj singh , Arjun Singh.
Langar Sewa :- Sonu Singh, Harjeet Singh , Bobby Singh , Rohit Singh ,

कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।

PLEASE READ THIS ALSO


condemnation-कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा.


jamshedpur-वार्षिक आम सभा तथा ट्रस्ट गठन कार्यक्रम.


CGPC News-गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर जल्द बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म।


CGPC News-सीजीपीसी की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *