September 9, 2024

Jamshedpur: प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई से मिले सिख नेता,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

जमशेदपुर। भाजपा के वरीय नेता एवं झारखंड के संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई से सिख नेताओं ने मुलाकात की और चुनावी राजनीति पर उनसे चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा को भी इन नेताओं ने जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।


भाजपा के वरीय नेताओं को इन्होंने बताया कि पूरा सिख समाज बीजेपी के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों से सिख पंथ के हित में जो कदम उठाए हैं, वे उनसे काफी प्रभावित है।

jamshedpur


सतबीर सिंह सोमू के अनुसार सिख बहुत इलाकों में लोगों से जाकर मिल रहे हैं और उनसे बीजेपी के पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। मनजीत ने कहा सिख युवा का तूफ़ानी दोरा चल रहा है जोगी ने हो रहे कार्यों का पूरा विस्तार पूर्व से बताया और रिंकु ने कहा आप से मिला ज्ञान हम साब को और मज़बूती देगा
मुलाकात करने वालों में जोगिंदर सिंह जोगी, मनजीत सिंह, रविंद्र सिंह रिंकू, चंचल भाटिया, इंद्रजीत सिंह बिट्टू, कुलवंत सिंह और अन्य सिख नेता थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *