jamshedpur-श्रद्धा दास आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
श्रद्धा दास आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में।मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई क्षेत्र के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में आज यानी 7 जनवरी दिन मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इस बारे मे जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार हरदीप सिंह चनिया ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब गौरीशंकर रोड में आज के कार्यक्रम में सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक भाई जसपाल सिंह जी छाबड़ा गुरबाणी शबद किर्तन करेंगे। उसके बाद सारेगामा लिटिल चैम्प फेम बीबी श्रद्धा दास जी 12:30 बजे से 2 बजे तक मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
कार्यक्रम के अंत में अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।