jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की उपलक्ष पर मंत्री रामदास सोरेन टेल्को गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
आज गुरु गोविंद सिंह जी का 358 प्रकाश उत्सव जमशेदपुर शहर में बड़े ही श्रद्धा भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें खास एवं आम जनों ने बड़े ही श्रद्धा भावना से गुरुद्वारा साहब में माथा टेक कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
और इसी उपलक्ष्य में आज झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता डाक्टर अवतार सिंह संधू, मानगो गुरुद्वारा साहिब के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर, झारखंड सिख कॉर्डिनेशन कमेटी के वरीय पदाधिकारीयो के साथ टेल्को गुरुद्वारा साहब पहुंचकर माथा ठेका और आशीर्वाद लिया। इसी के साथ ही उन्होंने पालकी साहब के भी आगे माथा टेका और उन्हें टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सीजीपीसी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया । इस दौरान उनके साथ अवतार सिंह भाटिया बलजीत सिंह गुरदेव सिंह जसवीर सिंह पादरी दलजीत सिंह दल्ली आदि उपस्थित थे ।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।