jamshedpur-सौरभ विष्णु ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो विधानसभा में रोजगार का मुद्दा उठाएंगे,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर पूर्वी में रोजगार के लिए कई कौशल केंद्र की सौरभ विष्णु कराएंगे स्थापना
बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेड में किया जाएगा प्रशिक्षित
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी में रोजगार के लिए कई कौशल केंद्र की स्थापना कराई जाएगी। इन कौशल विकास केन्द्रों में बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेड की ट्रेनिंग दी जाएगी। विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित करने के बाद युवाओं को कई कंपनियों में रोजगार दिलाया जाएगा।
जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने युवाओं को रोजगार दिलाने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। सौरभ विष्णु ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और वह विधानसभा पहुंचे तो विधानसभा में रोजगार का मुद्दा उठाएंगे और क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र के अलावा रोजगार के अन्य उपाय पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी के सभी इलाकों में कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे।
ताकि बस्तियों के लोगों को भी प्रशिक्षित किया जा सके। सौरभ विष्णु ने छठ पूजा के मौके पर छत व्रतियों को छठ पूजा की बधाई दी। उन्होंने जमशेदपुर वासियों को छठ पूजा की बधाई देते हुए झारखंड और विशेष तौर से जमशेदपुर की सुख समृद्धि की कामना की। सौरभ विष्णु ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में बस्तियों की हालत बेहद खराब है। यहां नागरिक सुविधा नहीं है। वह इन इलाकों में नागरिक सुविधाओं की स्थिति भी ठीक करेंगे।