jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने श्री कलगीधर मध्य विद्यालय में किया ध्वजारोहण।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

श्री कलगीधर मध्य विद्यालय में चीफ़ गेस्ट के रूप में उपस्थित टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया।

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य), गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी स्थित कलगीधर स्कूल में चीफ़ गेस्ट के रूप में उपस्थित टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने सभी शिक्षकों,स्त्री सत्संग सभा की समस्त महिलाओं, नौजवान सभा के सभी साथियों, एवं अभिभावकों, बच्चों तथा क्षेत्र के सभी संगत का अभिनन्दन करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी उपस्थित हुए हैं।

इस अवसर पर प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज यदि हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो ये हमारे देश पर शहीद होने वाले वीरों की बदौलत है। जिन्होंने अंग्रजों से अन्याय के खिलाफ लड़ाईयॉ लड़ी थीं।उन्होंने सिख गुरुओं का हवाला देते हुए कहा कि देश की संस्कृति की रक्षा और अधर्म के खिलाफ सिख गुरुओं ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अपने भाषण में उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात पर चर्चा करते हुए कहा कि ये स्कूल सन् 1956 से टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की निगरानी में चल रही है।

jamshedpur

और आगे भी स्कूल को कमेटी ही अपने देखरेख में चलायेगी। चूंकि यह स्कूल गुरुद्वारा साहिब से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस स्कूल में अच्छी शिक्षा एवं विकास कार्यों का दायित्व भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बनता है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों की संख्या बहुत कम है। जो कि चिंतन का विषय है। बच्चों की संख्या और ज्यादा होनी चाहिए। कमेटी द्वारा बच्चों की संख्या बढा़ने का प्रयास किया जाएगा। और बच्चों के पठन पाठन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।अपने वक्तव्य में प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि स्कूल परिसर में शाम के समय कुछ शरारती तत्वों का जमावड़ा होता है। जो शराब आदि का सेवन करते हैं। उन लोगों पर नकेल कसने के लिए स्कूल परिसर में लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द स्कूल में गुरमुखी की कक्षाएं एवं बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा आरंभ की जाएंगी।

सरदार सतबीर सिंह ने एक बार फिर स्कूल में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और स्कूल के विकास पर जोर देने के लिए प्रतिबध्दता जताई। और अंत में उन्होंने एक बार फिर से उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया !

इस मौके पर चीफ गेस्ट सरदार सतबीर सिंह प्रधान टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, ट्रस्टी रंजीत सिंह, हेड मास्टर लंबोदर आचार्य एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, चेयरमैन सुखदेव सिंह मल्ली, जसपाल सिंह गोगी, जनरल सेकेट्री जसवंत सिंह एवं चरणजीत सिंह, ऑफिस सेक्रेट्री रंजीत सिंह, वॉयस प्रेसिडेंट जसबीर सिंह सिरा, साक्ची के हीरा सिंह परिवार के रॉकी सिंह तथा समूह स्त्री सत्संग सभा एवं सिख नौजवान सभा और गेस्ट हरभजन सिंह जी के सभी टीम सदस्य एवं समूह संगत की उपस्थिति थी।


JAMSHEDPUR-भगवंत सिंह सर्वसम्मति से खालसा क्लब के अध्यक्ष चुने गए।


SAD NEWS-नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह की सास का निधन।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने श्री कलगीधर मध्य विद्यालय में किया ध्वजारोहण।


jamshedpur-पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने स्वर्गीय केसर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *