jamshedpur-सरदार जी तुसीं ग्रेट हो।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर की अग्रणी एक सामाजिक संगठन जीविका जो लगातार लगभग 18 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के उन्नति , आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में खेलों के माध्यम से निरंतर कार्य करते हुए शहर ही नहीं पूरे देश में एक अलग स्थान बनाया है । सामाजिक संस्था दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण हेतु शारीरिक, मानसिक , बौद्धिक और स्वावलंबन बनाने के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। जिसे अपना स्कूल सह कार्यालय जमशेदपुर के सोनारी स्थित चार नंबर रोड में स्थित है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

आज संस्था की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सोनारी थाना प्रभारी कुमार संजू आनंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी सह पूर्व रणजी खिलाड़ी मनोज कुमार यादव और सिख नौजवान सभा की कर्मठ सदस्य जगतार सिंह ‘नागी’ शामिल हुए ।

सम्बंधित खबरें

Helth:जमशेदपुर में Bellevue क्लिनिक कोलकाता के सिनियर कन्सलटेंट डा. अभय हर्ष केरकेट्टा का क्लिनिक खुला।know more about it.

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने अपनी विशेष मनमोहक शैली से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का संस्था के परिसर में अभिनंदन किया । संस्था के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय पूर्व साइकिलिस्ट और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मास्टर एथलीट अवतार सिंह और उनकी धर्मपत्नी सुखदीप कौर ने भी पारंपरिक रूप से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया ।

jamhedpur

इस अवसर पर संस्था की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए संचालक अवतार सिंह ने बताया उनकी यह संस्था वर्ष 2008 में तीन दिव्यांग बच्चों से प्रारंभ हुई जो आज तरक्की करते हुए जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या 30 के लगभग है।

jamshedpur

संस्था की ओर से खेल के माध्यम से न केवल बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाता है बल्कि हस्तकला के क्षेत्र में नई तकनीक के द्वारा तरह-तरह के उपयोगी उत्पाद बनाने की कला सिखाई जाती है। ताकि ये दिव्यांग बच्चे अपने परिवार पर बोझना बनते हुए आदमी निर्भर बनते हुए अपने परिवार का भी सहयोग कर सके । संस्था की ओर से दिव्यांग बच्चों को पारंपरिक दीया , सजावटी दिया , पेपर बैग , गिफ्ट बैग आदि बनाना सिखाया जाता है ।

jamsedpur
jamshedpur

इसके साथ ही उनके शैक्षणिक योग्यता को भी संस्था के द्वारा विकसित किया जाता है । संस्था की ओर से कई ऐसे बच्चे हैं जो शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में योगदान करते हुए अपने परिवार का सहयोग कर रहे हैं। जीविका संस्था में कार्यरत एवं अध्यनरत दिव्यांग बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें मुख्य रूप से एन साईं जिन्होंने स्पेशल वर्ल्ड गेम्स प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के 100 और 200 मीटर की स्पर्धा में रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा किया सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में चार लाख रुपए नगद प्रदान की

इसके अलावा संस्था में कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल , हैंडबॉल , एथलेटिक्स साइकिलिंग और योग की स्पर्धा में कई पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा संस्था के बच्चे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते हुए कई पुरस्कार जीते हैं। अपने स्वागत संबोधन के उपरांत संस्थापक अवतार सिंह एवं सुखदीप कौर ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का विशेष तौर पर अभिनंदन किया मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों की संस्कृत प्रस्तुति, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और उनके हस्त कलाओं को देखकर काफी अभिभूत हुए ।

jamshedpur

उन्होंने बच्चों के साथ काफी समय बिताए और उनके अनुभवों को साझा किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के दौरान संस्था को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया जबकि स्वागत संबोधन अवतार सिंह ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन सुखदीप कौर ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी सदस्य और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *