jamshedpur-सरदार जी तुसीं ग्रेट हो।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सरदार अवतार सिंह एवं सरदारनी सुखदीप कौर जमशेदपुर के सोनारी में कर रहे हैं नेक काम।
जमशेदपुर की अग्रणी एक सामाजिक संगठन जीविका जो लगातार लगभग 18 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के उन्नति , आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में खेलों के माध्यम से निरंतर कार्य करते हुए शहर ही नहीं पूरे देश में एक अलग स्थान बनाया है । सामाजिक संस्था दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण हेतु शारीरिक, मानसिक , बौद्धिक और स्वावलंबन बनाने के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। जिसे अपना स्कूल सह कार्यालय जमशेदपुर के सोनारी स्थित चार नंबर रोड में स्थित है।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
आज संस्था की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सोनारी थाना प्रभारी कुमार संजू आनंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी सह पूर्व रणजी खिलाड़ी मनोज कुमार यादव और सिख नौजवान सभा की कर्मठ सदस्य जगतार सिंह ‘नागी’ शामिल हुए ।
सम्बंधित खबरें
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने अपनी विशेष मनमोहक शैली से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का संस्था के परिसर में अभिनंदन किया । संस्था के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय पूर्व साइकिलिस्ट और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मास्टर एथलीट अवतार सिंह और उनकी धर्मपत्नी सुखदीप कौर ने भी पारंपरिक रूप से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर संस्था की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए संचालक अवतार सिंह ने बताया उनकी यह संस्था वर्ष 2008 में तीन दिव्यांग बच्चों से प्रारंभ हुई जो आज तरक्की करते हुए जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या 30 के लगभग है।
संस्था की ओर से खेल के माध्यम से न केवल बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाता है बल्कि हस्तकला के क्षेत्र में नई तकनीक के द्वारा तरह-तरह के उपयोगी उत्पाद बनाने की कला सिखाई जाती है। ताकि ये दिव्यांग बच्चे अपने परिवार पर बोझना बनते हुए आदमी निर्भर बनते हुए अपने परिवार का भी सहयोग कर सके । संस्था की ओर से दिव्यांग बच्चों को पारंपरिक दीया , सजावटी दिया , पेपर बैग , गिफ्ट बैग आदि बनाना सिखाया जाता है ।
इसके साथ ही उनके शैक्षणिक योग्यता को भी संस्था के द्वारा विकसित किया जाता है । संस्था की ओर से कई ऐसे बच्चे हैं जो शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में योगदान करते हुए अपने परिवार का सहयोग कर रहे हैं। जीविका संस्था में कार्यरत एवं अध्यनरत दिव्यांग बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें मुख्य रूप से एन साईं जिन्होंने स्पेशल वर्ल्ड गेम्स प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के 100 और 200 मीटर की स्पर्धा में रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा किया सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में चार लाख रुपए नगद प्रदान की
इसके अलावा संस्था में कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल , हैंडबॉल , एथलेटिक्स साइकिलिंग और योग की स्पर्धा में कई पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा संस्था के बच्चे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते हुए कई पुरस्कार जीते हैं। अपने स्वागत संबोधन के उपरांत संस्थापक अवतार सिंह एवं सुखदीप कौर ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का विशेष तौर पर अभिनंदन किया मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों की संस्कृत प्रस्तुति, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और उनके हस्त कलाओं को देखकर काफी अभिभूत हुए ।
उन्होंने बच्चों के साथ काफी समय बिताए और उनके अनुभवों को साझा किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के दौरान संस्था को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया जबकि स्वागत संबोधन अवतार सिंह ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन सुखदीप कौर ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी सदस्य और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।