jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
प्रधान सरदार सतवीर सिंह के अगुवाई में CGPC के प्रधान भगवान सिंह को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 51000 रुपया भेंट किए गए।
जमशेदपुर lश्री कलगीधर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी के प्रधान सरदार सतवीर सिंह के अगुवाई में सिख स्त्री सत्संग सभा एवं स्थानीय संगत द्वारा संयुक्त रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 51000 रुपया भेंट किए गए। एवं प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने एक महत्वपूर्ण बात कही उन्होंने कहा कि इस धनराशि में अन्य धर्म के लोगों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वह व्यक्तिगत रूप से दूसरे धर्मों के लोगों से मिले और उन लोगों ने भी मानवता के लिए और पंजाब में त्रासदी झेल रहे लोगों के लिए अपना योगदान दिया।
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू तेजपाल सिंह एवं टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह एवं सिख स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।



