jamshedpur-साकची गुरुद्वारा चुनाव: श्याम सिंह बनाये गए सह संयोजक,know more about it.

jamshedpur
SIKH MEDIA
ABHI-ABHI
साकची गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं है इसी क्रम में सरदार श्याम सिंह को चुनाव का सह संयोजक बनाया गया है।
इस बाबत मंगलवार को साकची गुरुद्वारा के चुनाव संयोजक सरदार सतिंदर सिंह रोमी ने औपचारिक तौर पर घोषणा करते हुए श्याम सिंह को सह संयोजक बनाये जाने का नियुक्ति पत्र साकची गुरुद्वारा साहिब कार्यालय में सौंपा।
सह संयोजक बनने के बाद श्याम सिंह ने कहा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।
