JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.




JAMSHEDPUR
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
निशान सिंह ने कहा परविंदर ने सिखों का मान बढ़ाया.
कांग्रेस पार्टी के नव मनोनीत पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह का अभिनंदन साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने सोमवार को किया। गुरुद्वारा लंगर हॉल में आयोजित समारोह में कमिटी के प्रधान निशान सिंह की अध्यक्षता में परविंदर सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर निशान सिंह ने कहा कि परविंदर सिंह ने अपनी मेहनत और नेतृत्व से सिख समुदाय का मान बढ़ाया है। उनकी नियुक्ति सभी समुदाय के लिए गर्व का विषय है।
सम्मानित होने पर परविंदर सिंह ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे गुरुद्वारा कमिटी और सिख संगत का यह प्यार और समर्थन उनके लिए बहुत मायने रखता है। वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमिटी के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा, “परविंदर सिंह का नेतृत्व न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे सिख समुदाय के लिए प्रेरणादायक साबित होगा है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
समारोह में साकची गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के आशुतोष सिंह, चिन्ना राव, आशीष मुखी, सुनील प्रसाद, नवल सिंह और संदीप मिश्रा भी उपस्थित थे।
