jamshedpur-Sakchi Gurudwara committee Elections possible at the end of May 2025

jamshedpur
मई के अंत में चुनाव संभव। संगत ने कहा विपक्षी दल कर रहे हैं दुष्प्रचार।
जमशेदपुर: सुत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कयास लगाया जा रहा है कि शहर के साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव इस वर्ष मई महीने के अंत में संभव हो सकता है। इसके लिए वोटर लिस्ट बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है।
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
चुनावी महौल को समझने के उद्देश्य से डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने संगत के बीच सर्वे किया। और हालात समझने की कोशिश की।
साक्ची गुरुद्वारा के वोटरों ने कहा कि विपक्ष द्वारा सरदार निशान सिंह पर लगाया गया घोटाले का आरोप निराधार है। दर असल निशान सिंह द्वारा किये गए अच्छे काम और लोकप्रियता से विपक्ष के लोग घबराकर प्रोपेगेंडा सेट करने में लगे हैं।

गुरुद्वारा बस्ती के एक बुजुर्ग और अनुभवी सिख व्यक्ति ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने एक चिट्ठी लिखकर कार्यवाहक प्रधान से अपने दो चुनाव कन्वीनर की मांग को लेकर गुरुद्वारा साहिब में हंगामा कर दिया। हालांकि चुनाव कन्वीनर एवं सहायक चुनाव कन्वीनर की घोषणा हो चुकी है। नियमों के अनुसार यदि किसी उम्मीदवार को उपरोक्त चुनाव कन्वीनर पर आपत्ति है तब वह अपने सहायक को शामिल करने के लिए आवेदन दे सकता है।जबकि अभी तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। विपक्ष के लोग जान बूझकर विवाद खड़ा करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि विपक्षी दल को किसी मामले पर बात करनी हो तो उसकी पूरी जानकारी लेकर करें। ताकि बाद में उनकी किरकिरी न हो।

संगत का कहना है कि विपक्ष के लोग आये दिन नये नये प्रोपेगेंडा करके गुरु घर में राजनीति करना चाहते हैं। जबकि सरदार निशान सिंह का स्पष्ट कहना है कि चुनाव संविधान के अनुसार ही होगा। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
साक्ची की संगत ने स्पष्ट रूप से कहा कि निशान सिंह का पिछले तीन साल का कार्यकाल बहुत अच्छा चला। साक्ची की संगत विपक्ष के किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। साक्ची की संगत निशान सिंह के कामों से खुश है। और उनके साथ है।
संगत ने कहा कि विपक्ष के लोग निशान सिंह के प्रति दुष्प्रचार करना बंद करें। और जाति के आधार पर संगत को बांटने का काम न करे।