Loading ...

Jamshedpur: साकची कमिटी भंग, सुखदेव सिंह कार्यकारी प्रधान, सतिंदर सिंह रोमी बनाये गए कन्वीनर,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA

जीबीएन में साकची कमिटी भंग, सुखदेव सिंह कार्यकारी प्रधान, सतिंदर सिंह रोमी बनाये गए कन्वीनर

साकची गुरुद्वारा में चुनावी पारा चढ़ा, वोटर लिस्ट अद्यतन का कार्य पुरजोर जारी

जमशेदपुर। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची में रविवार को बुलायी गई संगत की जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएन) में काशीडीह निवासी सुखदेव सिंह को कार्यकारी प्रधान चुना गया जो अगली कार्यवाही तक गुरुद्वारा प्रबंधन का कार्य देखेंगे वहीं कार्यकारी प्रधान सुखदेव सिंह ने सतिंदर सिंह रोमी को कन्वीनर बनाया। (नीचे पढें पूरी खबर)

रविवार को गुरुद्वारा साहिब दरबार हॉल में जीबीएन के बाद कार्यालय में संगत ने बड़ी संख्या में उपस्थिति में मुख्य ग्रंथी अमृतपाल सिंह मन्नन ने गुरु चरणों में अरदास की दर्ज की। तत्पश्चात, आमसभा में प्रधान निशान सिंह ने सर्वप्रथम कमिटी को भंग किए जाने की घोषणा के साथ मौजूदा कमिटी को भंग किया साथ ही मौके पर सरदार सतनाम सिंह सिद्धू को प्रधान बनाया परंतु विपक्षी गुट ने सतनाम सिंह सिद्धू के नाम पर आपत्ति जताई और बाद में दोनों गुटों के आपसी विचार विमर्श के बाद सुखदेव सिंह के नाम पर सहमति बनी।

jamshedpur

जिस पर ‘जो बोले सो निहाल सतश्रीअकाल’ के जयघोष के साथ संगत ने भी सहमति प्रदान की।
मौके का प्रधान बनने के बाद सुखदेव सिंह ने उपस्थित संगत का अभिवादन उपरांत सतिंदर सिंह रोमी को चुनावी कन्वीनर बनाने की घोषणा की जहाँ हाउस ने जयकारे के साथ सहमति प्रदान की।
सरदार सुखदेव सिंह ने कार्यकारी प्रधान बनने के बाद हुए प्रबन्धन का कार्य देखने की ज़िम्मेदारी निशान सिंह को सौंपते हुए कहा, जब तक नया प्रधान चुन नहीं लिया जाता, तब तक वर्तमान निशान सिंह गुरुद्वारा के दैनिक कार्यों को देखरेख करते रहेंगे।

सुखदेव सिंह ने बताया कि निशान सिंह की कमेटी ने गुरुद्वारा साहिब के विकास, ग्रंथीयों और सेवादारों के उत्थान के लिए बहुत अच्छी सेवा की है और उनके किए हुए कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है।
सरदार निशान सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट बनाने का कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीक़े से जोर-शोर किया जा रहा है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सुखमणि साहिब जत्था, स्त्री सत्संग सभा और सिख नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने फुल हाउस भागीदारी दर्ज करायी।

please read this also


tatanagar-वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन गेट और आउट गेट में लगाए तालों को अभिलंब खोलने की मांग.


parkash parv-साकची गुरुद्वारा से कल से पाँच दिवसीय प्रभात फेरी, बच्चों ने शुरू किया नगर कीर्तन अभ्यास.


parkash parv-नगरकीर्तन को आस्थामय और गरिमापूर्ण बनाने के लिए अकाली दल ने दिए दिशा-निर्देश.


cgpc news-सीजीपीसी द्वारा कोलकाता की सिख संगत का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *