jamshedpur-देश के शहीद किशन दुबे जी की प्रतिमा जल्द लगाई जाएगी -शैलेंद्र सिंह know more about it.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

जमशेदपुर I शहिद किशन दुबे स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें देश के शहीद किशन दुबे की स्मृति में शहीद किशन दुबे जी की प्रतिमा जुगसलाई क्षेत्र के आसपास किसी अच्छे स्थान पर लगाने का फैसला किया गया

साथ ही कुछ दिनों पूर्व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं देश के शहीदों की स्मृति में बनाई गई संस्था नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले द्वारा शहिद किशन दुबे स्मारक समिति के सामने प्रस्ताव रखा था कि अगर किसी को कोई आपत्ति ना हो तो प्रतिमा बनाने का सारा खर्च नमन संस्था के द्वारा किया जाएगा बैठक में इस प्रस्ताव को मान लिया गया बैठक में संरक्षक योगी मिश्रा उपाध्यक्ष राजन सोनकर मोहम्मद सूबेद रवि शंकर तिवारी महासचिव अजय कुमार पांडे सलाहकार सत्येंद्र सिंह हरदीप सिंह महेंद्र पाल सिंह जेनू सिंह नरेंद्र पाल सिंह कमलजीत सिंह बाबू खान परशुराम सिंह रविंद्र सिंह मनोज साहू पिंटू सिंह दिलीप गुप्ता अशोक मित्तल रणजीत सिंह बंटी सिंह देव कृष्णा दुबे अमृतपाल सिंह मोनू उषा देवी बाला अग्रवाल आदि कई अन्य लोग शामिल थे

jamshedpur

सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में अमरप्रीत सिंह काले द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कमेटी में संरक्षक मंडल का गठन जल्द ही करेंगे एवं शहिद किशन दुबे की प्रतिमा भी जल्द ही लगाई जाएगी


jamshedpur-विकास कार्यों के लिए निशान सिंह की हुई प्रशंसा, माथा टेकने साकची गुरुद्वारा पहुंचे लक्खा.


National-पटना साहिब कमेटी 15 दिनों में अपना पक्ष रखें नहीं तो होगी कार्रवाई।


jamshedpur-सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।


jamshedpur-सीजीपीसी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को डेली डोज़ न्यूज़ चैनल ने दिखाया आइना।तो रिमूव किया नंबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *