jamshedpur-व्यापारियों के साथ खड़े हुए सरदार शैलेंद्र सिंह.




jamshedpur
DAILY DOSE NEWS
निकायों में कामर्शियल वाहनों पर नए पथ कर (टोल टैक्स ) के प्रस्ताव का किया विरोध.
जमशेदपुर I झारखंड सरकार द्वारा निकायों में कामर्शियल वाहनों पर नए पथ कर (टोल टैक्स) के प्रस्ताव का जुगसलाई रेट पीयर्स एशोसिंयशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कड़ा विरोध किया है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों को प्रवेश द्वार बनाकर रोका जाएगा और जिससे जमशेदपुर जैसे शहर में सड़क जाम की स्थिति और बढ़ जाएगी कमर्शियल वाहन माल उठाकर जुगसलाई परिषद, जमशेदपुर जीएनएसी , मानगो नगर पालिका और आदित्यपुर नगर पालिका जाने वाले वाहनों को अलग-अलग टैक्स देना पड़ेगा गली मोहल्ले में टोल टैक्स वसूलना रोड जाम और दुर्घटनाओ को आमंत्रण देने जैसा प्रस्ताव है.

उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों से इस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए जिला उपायुक्त एवं संबंधित नगर पालिका क्षेत्र के पदाधिकारीयो को ज्ञापन सौंप कर अपनी आपत्ति दर्ज करने का अनुरोध किया है.

