jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur
sikh media jamshedpur
शहीदों को समर्पित भव्य नगर कीर्तन दिसंबर महीने में निकाला जाएगा -भगवान सिंह
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road),गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध हेट तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहादत दिवस को समर्पित जमशेदपुर में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में आयोजित सेंट्रल दीवान गुरमत समागम का समापन मांनगो गुरुद्वारा में हुआ जिसमें पटना साहब से आए कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई कविदर सिंह बीबी नवजोत कौर जालंधर कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जम्मू वाले (शिरोमणि कमेटी )प्रचारक द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला हिमाचल प्रदेश के बडू साहब से आए हुए विद्यार्थियों ने भी कीर्तन गायन किया.

इस मौके पर पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं गुरुओं द्वारा दिखाएं रास्ते पर चलने का अनुरोध किया.
सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारा कमेटियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि गुरुद्वारा कमेटियों के सहयोग से 27 धार्मिक समागम आयोजित किए गए जिसमें समूह साध संगत के साथ साथ धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल सेंट्रल सीख नौजवान सभा सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा का उल्लेखनीय सहयोग रहा है उन्होंने बताया कि दिसंबर महीना शहीदों को समर्पित है जल्द ही सीजीपीसी की बैठक कर शहीदों को समर्पित नगर कीर्तन निकालने की तारीख तय की जाएगी.
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव 27 दिसंबर को है इसलिए इस दिन सभी गुरुद्वारों में पूर्व की तरह सारे कार्यक्रम होंगे और गुरु का लंगर का भी प्रबंध किया जाएगा परंतु लोगों के अनुरोध पर नगर कीर्तन 4 जनवरी को निकालने का निर्णय लिया गया है
इस मौके पर तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सहित सभी गुरुद्वारों के प्रधान अपनी अपनी कमेटियों के साथ मौजूद थे साथ ही धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल सेंट्रल सिख नौजवान सभा सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रतिनिधि भी मौजूद थी.