jamshedpur-साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में शहीद चौक में संगत करेगी शहीदी नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत.

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

26 अगस्त को शहीदी नगर कीर्तन के आगमन पर जोरदार स्वागत.

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर में साकची की समूह साध संगत गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम साकची शहीद चौक, बीजेपी कार्यालय के सामने 26 अगस्त को शहीदी नगर कीर्तन के आगमन पर जोरदार स्वागत करेगी.

jamshedpur

प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहादत को समर्पित एवं साथ ही अन्य शहीद भाई मती दास, सती दास जी की याद निकले शहीदी नगर कीर्तन 26 अगस्त को जमशेदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत बेहतर तरीके से किया जायेगा, जिसमें फूलों की बरसात आकर्षण का केंद्र होगा.

उन्होंने कहा कि समूह साध संगत की ओर से साकची शहीद चौक कालीमाटी रोड पर पालकी साहब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत करने के लिए तोरण द्वार लगाए जाएंगे और पांच प्यारों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था करने का प्रबंध किया जाएगा.


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।


jamshedpur-सोनारी की समूह संगत द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


GPCS NEWS-गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में जुटे श्रद्धालु, श्रद्धा भाव से मनाया गुरुपर्व.


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा जोरदार स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *