jamshedpur-किसी ने नहीं किया नामांकन वापस, कल पाँच बजे स्क्रूटिनी: रोमी

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

स्क्रूटिनी के बाद चुनाव की अगली प्रक्रिया पर आगे कार्य किया जाएगा-रोमी

शनिवार शाम को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आधिकारिक जानकारी देते हुए चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह ने कहा है किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं किया है इसलिए चुनाव के लिए कार्यकारी प्रधान निशान सिंह और सीजीपीसी के सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू को धार्मिक स्क्रूटिनी (जाँच) के लिए गुरुद्वारा साहिब साकची कार्यालय में शाम पाँच बजे उपस्थित होने को कहा गया है।
सतिंदर सिंह रोमी और श्याम सिंह ने बताया कि तीन प्रत्याशियों निशान सिंह और सुखविंदर सिंह राजू ने नामांकन पत्र लिया था और नामांकन वापसी की तारीख 31 मई सुनिश्चित की गई थी परंतु किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा वापस नहीं लिया इसलिए इन प्रत्याशियों को धार्मिक स्क्रूटिनी (जाँच) के लिए शाम को पाँच बजे बुलाया गया है।
सतिंदर सिंह रोमी और श्याम सिंह का कहना है कि स्क्रूटिनी के बाद चुनाव की अगली प्रक्रिया पर आगे कार्य किया जाएगा।


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.


CGPC NEWS-सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहब का पाठ एवं गुरु महाराज के समक्ष सैकड़ो लोगों ने अरदास की.


JAMSHEDPUR-सोनारी की संगत ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 31000/- रुपये की सहायता राशि सौंपी।


jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खास संदेश।

PREVIOUS NEWS!

साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए फार्म लेने के अंतिम दिन चार अन्य लोगों द्वारा फॉर्म लिया गया

जमशेदपुर I साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान पद का चुनाव करवाने के लिए बनाई गई पांच सदस्य टीम नरेंद्र पाल सिंह अमरजीत सिंह परविंदर सिंह अमरजीत सिंह भाबरा लखविंदर सिंह निर्धारित समय पर साकची गुरुद्वारा में बैठने पर प्रधान पद के चार उम्मीदवार जोगिंदर सिंह जोगी परमजीत सिंह काले पूरन सिंह जसबीर सिंह गांधी ने 3100 रुपए देकर नामांकन पत्र प्राप्त किया
गायत्व्य है कि प्रधान पद के उम्मीदवार नामांकन फार्म लेने का अंतिम दिन 5 से 7 बजे तक था पांच सदस्य टीम ने बताया कि नामांकन पत्र 6 लोगों द्वारा लिया गया है इसके पूर्व हरविंदर सिंह मंटू एवं देवेंद्र सिंह मारवा नामांकन पत्र ले चुके हैं अब 2 जून को फार्म जमा करने का समय शाम 5 से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है 4 जून को दिन के 11 बजे धार्मिक जांच परीक्षा होगी और शाम 5 से 6 बजे तक जांच में पास उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं उसके बाद बचे उम्मीदवारों की जानकारी सार्वजनिक करते हुए उन्हें वोटर लिस्ट सोप दीजाएगी वोटर लिस्ट में आपसी सहमति बनाने के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा और उम्मीदवारों की सहमति से चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी
आज की उल्लेखनीय घटना यह भी रही की साकची गुरुद्वारा के वर्तमान कार्यकारी प्रधान निशांन सिंह ने नामांकन पत्र नहीं लिया है और उनके गुटके दो पदाधिकारी परमजीत सिंह काले एवं जसवीर सिंह गांधी ने नामांकन पत्र लिया है इससे यह तय हो गया कि निशांन सिंह चुनाव लड़ने से पीछे हट गए हैं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा पुलिस बल भी तैनात किया गया था क्योंकि सुबह में कुछ लोगों द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की गई थी जिसके कारण कोई अप्रिय घटना ना हो साकची के थाना प्रभारी आनंद कुमार सवय साकची गुरुद्वारा पहुंचकर पूरे घटनाक्रम पर ध्यान रखे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *