jamshedpur-राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी सुरजीत सिंह ने चुनाव प्रचार किया तेज।know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
आज बृहस्पतिवार पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा राइट टू रिकॉल पार्टी के विधायक प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीताराम डेरा गुरुद्वारा के अगल-बगल लाइन के लोगों से मिलकर विधानसभा चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा और गुरुद्वारा साहिब सीताराम डेरा माथा टेकने गए और अपने परिवार के साथ दीए भी जलाए ।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
गुरुद्वारा साहिब मे माथा टेकने आए साध संगत और गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्यों से मिलकर अपने लिए और पूरे समाज के हित के लिए वोट मांगा और कहा विधानसभा चुनाव में प्रेशर कुकर छाप नंबर 9 में वोट करके मुझे भारी मतों से विजय बनाएं और एक अच्छी राजनीति, सुरक्षित समाज एवं महिला सशक्तिकरण का निर्माण करें ।
गुरुद्वारा साहिब सीताराम डेरा में माथा टेकने आए संगत ने कहां हम सब तन मन धन से आपके साथ है । सरदार सुरजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और बंदी छोड़ दिवस एवं दीपावली की बधाई दी । उसके बाद साकची गुरुद्वारा भी माथा टेकने गए और सभी लोगों से मिलकर अपने लिए वोट मांगा और कहा मेरा जन्म जमशेदपुर का है और मैं यहां का लोकल होने के नाते आप सभी मुझे भारी मतों से जीत दिलाए । गुरुद्वारा साहिब साकची में आए लोगों ने भी तन मन धन से साथ देने का वादा किया ।
इसे भी पढ़ें।