jamshedpur-वोटर लिस्ट तैयार करवाने के लिए किया गया निवेदन। know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा कमेटी के वारी उपाध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह जोगी के बाद वरीय उपाध्यक्ष सरदार दविंदर सिंह राजू मरवाह एवं मोदी खाना इंचार्ज सरदार महेंद्र सिंह ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का दबाव प्रधान निशान सिंह पर बढ़ा दिया है।
राजू मरवाह एवं महेंद्र सिंह ने गुरुवार को अलग-अलग आवेदन प्रधान निशान सिंह को संबधित कार्यालय कर्मी बीबी बलबीर कौर को सौंपा है।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

राजू मरवाह के अनुसार कमेटी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और संगत उनसे सवाल करती है कि चुनाव कब होना है। राजू मरवाह के अनुसार सरदार जोगिंदर सिंह जोगी ने जो पत्र दिया है उस पर कमेटी द्वारा क्या निर्णय लिया गया है। उससे उन्हें अवगत कराया जाए जिससे वे संगत को जवाब दे सकें।
वही मोदी खाना इंचार्ज महेंद्र सिंह के अनुसार कमेटी का कार्यकाल अप्रैल तक है और ऐसे में वोटर लिस्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जानी चाहिए क्योंकि इसमें काफी समय लगता है। पारदर्शी तरीके से वोटर लिस्ट तैयार हो जिससे किसी को भी उंगली उठाने का मौका नहीं मिल सके।
इन दोनों के आवेदन पर लगभग 50 से ज्यादा सदस्यों के हस्ताक्षर हैं और तकरीबन सभी गुरुद्वारा बस्ती के हैं।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।