jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित 7 दिवसीय “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, सीतारामडेरा गुरुद्वारा के महासचिव अविनाश सिंह खालसा, सुरजीत सिंह एवं सिख यूथ फेडरेशन झारखंड जोन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने शिरकत की। और योगा सिख रहे लोगों को प्रोत्साहित किया। और टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के ट्रस्टी रंजीत सिंह एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा।