jamshedpur-राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिख संगठन का प्रदर्शन, know more about it.
1 min readjamshedpur
राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर बयान दिया है. इसके खिलाफ सिख संगठन ने प्रदर्शन किया.
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के वर्जीनिया में सिख धर्म पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. इसको लेकर सिख संगठन द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है और माफी मांगने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग इकट्ठा हुए और संभागायुक्त कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही सिख यूथ फोरम के बैनर तले ज्ञापन भी दिया गया.
‘राहुल गांधी का बयान सिख समुदाय को बदनाम करने वाला’
मध्य प्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष और बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका प्रवास पर हैं. वहां पर वे प्रतिदिन उल जलूल बयान देकर भारत की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं. कभी वो चीन के एजेंट की तरह बयान देते हैं. कभी वे भारत की छवि खराब करने का काम करते हैं, लेकिन उन सबसे बढ़कर उन्होंने वर्जीनिया में सिख समुदाय को लेकर जो बयान दिया है वो न सिर्फ भारत की छवि खराब करने वाला है बल्कि सिख समुदाय को विश्व भर में बदनाम करने वाला भी है.
सलूजा ने कहा राहुल गांधी को यह जानकारी होना चाहिए कि भारत में सिख व्यक्ति बड़ी शान से पगड़ी भी धारण करता है, कड़ा भी पहनता है और गुरुद्वारे दर्शन के लिए भी जाता है. उसको किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं है.
भारत में किसी धर्म को रोक-टोक नहीं
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ना सिर्फ सिख धर्म बल्कि भारत में किसी भी धर्म के लिए कोई रोक-टोक नहीं है, सभी को अपने धर्म को मानने की पूरी आजादी है. राहुल गांधी का उक्त बयान पूरी तरह से झूठा, भ्रामक व नफरत फैलाने वाला है, देश को बांटने वाला है. वह लगातार विदेश में जाकर भारत की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं.
साभार: सोशलमीडिया