jamshedpur-वार्षिक आम सभा तथा ट्रस्ट गठन कार्यक्रम.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

JAMSHEDPUR-संत मेरी अंग्रेजी उच्च विद्यालय, बिस्टुपुर में पूर्व छात्रों द्वारा द्वितीया वार्षिक आम बैठक संपन्न हुयी l बैठक के दौरान चुनाव करवाये गए जिसमें पूर्व छात्र शामिल हुये तथा कार्यकर्ता समिति के सदस्या ने सर्वसम्मति से शशि तिवारी को अध्यक्ष,अमृता धनजल को सचिव और चन्द्रशेखर कोठारी को कोषाध्‍यक्ष चुना l

jamshedpur

नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष शशि तिवारी,1979 बैच ने लगभग 30 वर्षों तक टाटा टिनप्लेट के साथ विभिन्न क्षेत्रों में और मानव संसाधन में विशेषज्ञता के साथ XLRI से श्रम और सामाजिक कल्याण प्रबंधन कार्यक्रम किया एवं झारखंड उच्च न्यायालय के प्रशिक्षित मध्यस्थ में सेवा दे रहे हैं l अमृता धनजल बैच….. पेशे से एक निजी कंपनी में मानव संसाधन में कार्यरत है तथा फैशन शो में मिसेज झारखंड का खिताब जीत चुकी है.

और कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर बैच 90,का अपना ऑटोमोबाइल पार्ट्स का व्यवसाय हैl पूर्व अध्‍यक्ष गुरुशरण सिंह ने नई समिति को शुभकमनाएं दी और एसोसिएशन को और ऊँचाइयों पर लेकर जाने की आशा जताई lगुरुशरण सिंह की अध्‍यक्षता में एसोसिएशन द्वारा जरुरतमंद स्कूल के बच्चों की पढ़ाई लिखाई,मेडिकल एवं अस्पताल में चैरिटी जैसे सामाजिक कार्य किए गये थे l एजीएम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य,उपप्रधानाचार्य ने पूर्व छात्रों को हर संभव मदद तथा जल्दी विधालय के परिसर में एक कार्यालय देने का भी आश्वासन दिया तथा एसोसिएशन के कार्य की सहारना कि,चुनें गये अध्यक्ष शशि तिवारी ने एसोसिएशन को अपनी पूरी समर्पण भावना से मदद करने का आश्वासन दिया l

AGM के दौरान हाल ही में बने संत मैरी एल्युमिनाईट ट्रस्ट के संबंध में सनछेप रूप से उपस्थित मेंबर्स को अवगत कराया गया l कार्यक्रम के दौरन ट्रस्टी गुरशरण सिंह,मनजोत गिल,अमृता धनजल प्रीति सैनी, अनिमेष बीसोई चन्द्रशेखर तथा गवहा बने तेजिंदर मारवा और बिपिन कश्यप सबों को पुष्पगुच देकर सम्मानित किया गयाl

एसोसिएशन ने संत मैरी स्कूल के 2025 के विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स को प्रधानचार्य फादर वेरनन डीसुजा के द्वारा मोमेंटो एवं कीटबैग देकर सम्मानित किया lकार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र सिंह,प्रीतिपाल सिंह,मदन गुप्ता, अश्विनी छाबड़ा,मनमोहन शर्मा, जी चंदर, जसबिन्दर कौर,मास्टर सुबली,मनिंदर सिंह,गनेंद्र करण आदि ने अहम भूमिका निभाई l

PLEASE READ THIS ALSO


condemnation-कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा.


jamshedpur-वार्षिक आम सभा तथा ट्रस्ट गठन कार्यक्रम.


CGPC News-गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर जल्द बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म।


CGPC News-सीजीपीसी की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *