Loading ...

jamshedpur-बिष्टुपुर थाना में होली एवं ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

आज बिष्टुपुर थाना में होली एवं ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री राहुल जी आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह जी, बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री उमेश ठाकुर जी एवं शांति समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह जी की अध्यक्षता में हुई ।

बैठक में जो बातें सामने आई वह इस प्रकार है
1- होलिका दहन के समय समिति के सारे सदस्य अपने-अपने इलाकों में निगरानी बनाए रखेंगे।
2- हुड़दंगियों पर खास नजर रखेंगे। त्वरित सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे।
3- जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल नहीं लगाएंगे इस पर खास नजर रखी जाएगी।
4- बाईकर्स पर नजर रखेंगे कि वे स्पीड गाड़ी नहीं चलाएंगे।
5- प्रशासनिक अधिकारियों संघ कंधे से कंधा मिलाकर होली पर्व को संपन्न करवाएंगे।
पिछले दिनों बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री उमेश ठाकुर जी और उनकी टीम द्वारा कई उपलब्धियां जैसे हत्या ,आगजनी ,धमकी एवं महिला को अगवा करने संबंधी कई मामलों का उद्भेदन करने एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिमों को जेल की सलाखों में भेजने संबंधी कार्रवाई से खुश होकर शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी श्री उमेश ठाकुर जी एवं श्री गोपाल पांडे जी को बुके देकर सम्मानित किया।
धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्री प्रभाकर सिंह जी ने किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से सचिव गुरुचरण सिंह भोगल, हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण जी, सवुद खान, इम्तियाज़ खान,खुशमन उदानी, लखिंदर करूवा, रजिया बेगम, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय पांडे, जमुना ,साबरी चटर्जी, मेराज खान, पप्पन खान,इंद्रपाल सिंह, सविता ठाकुर, सतनाम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
.


jamshedpur-थाना प्रभारी कुणाल कुमार हुए सम्मानित.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 7 दिवसीय “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का समापन.


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *