jamshedpur-अमर आषिश सिंह का प्रयास रंग लाया। गुरमुख सिंह को मिली नयी जिंदगी।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

SIKH MEDIA

शहर के युवा सिख समाजसेवी सरदार अमर आषिश सिंह द्वारा किये गए प्रयास से जमशेदपुर के काशीडिह क्षेत्र के टेलरिंग का काम करने वाले सरदार गुरमुख सिंह को नयी जिंदगी मिली।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

जमशेदपुर: शहर के युवा सिख समाजसेवी सरदार अमर आषिश सिंह द्वारा किये गए प्रयास से जमशेदपुर के काशीडिह क्षेत्र के टेलरिंग का काम करने वाले सरदार गुरमुख सिंह को नयी जिंदगी मिली।
इस संबंध में सरदार अमर आशिष सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि काशीडीह में पंजाब टेलर के नाम से टेलरिंग का दुकान चलाने वाले सरदार गुरमुख सिंह के दोनों पैर में एक ऐसी बीमारी फैल गई थी कि उनका चलना फिरना मुश्किल हो गया था। बताया जाता है कि उनके आगे पीछे कोई भी नहीं है। और दुकान मकान भी किराये पर है। बहुत ज्यादा आमदनी का श्रोत भी नहीं है। ऐसे में उन्हें डाक्टरों ने इलाज में लगभग 3 से 4 लाख का खर्च बताया। जोकि सरदार गुरमुख सिंह इतनी बड़ी रकम खर्च करने मे सक्षम नहीं थे।

jamshedpur

अमर आशिष सिंह से उनका ये दुख देखा नहीं गया। और उन्होंने गुरमुख सिंह के इलाज के लिए प्रयास शुरू कर दिया। सबसे पहले इन्होंने सरदार गुरमुख सिंह की वीडियो बनाकर सोशलमीडिया पर अपलोड किया। किंतु कहीं से भी मदद नहीं मिली। उसके बाद इनके द्वारा वीडियो शहर के शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप मे भेजा गया।

jamshedpur

शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने इस पर तत्काल नोटिस लिया। और कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने रांची स्थित गुरु नानक हास्पिटल से संपर्क किया। जहां उनकी बात समाजसेवी स्वैंकी सिंह से हुई। और गुरमुख सिंह को स्वैंकी सिंह के देखरेख में गुरुनानक हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस बीच गुरमुख सिंह का साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह द्वारा भी सहयोग किया गया।
अमर आशिष सिंह के अनुसार सरदार भगवान सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से इस संबंध मे दूरभाष पर बात भी की। और मुख्यमंत्री द्वारा इलाज संबधी हर प्रकार की सुविधा का आश्वासन भी दिया गया।

jamshedpur

गुरमुख सिंह के शुरुआती इलाज के लिए प्रयास करने वाले सरदार अमर आशिष सिंह ने विशेष रूप से झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारु,समाजसेवी एवं सेक्रेटरी गुरु नानक हास्पिटल सरदार स्वैंकी सिंह, गुरविंदर सिंह जी निलू,दलविंदर सिंह जी बंटी, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक के प्रधान सरदार निशान सिंह, सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से गुरमुख सिंह का सफल ऑपरेशन हुआ। और उन्हें एक नयी जिंदगी मिली।

jamshedpur
Please Read This Also

Breaking-टाटा स्टील कर्मचारी द्वारा पत्नी एवं बच्चों से मारपीट, घर से निकालने की धमकी।know more about it.

jamshedpur-संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया,know more about it.

jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की बैठक में अखण्ड तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की भव्य सफलता का संकल्प,know more about it.

jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार कल।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *