jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरकिशन जी का प्रकाशोत्सव कल मनाया जाएगा।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा गौरी शंकर रोड जुगसलाई में सिखों के आठवें गुरु बाला प्रीतम साहब श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह साध संगत के सहयोग से कल दिनांक 29 जुलाई दिन सोमवार को बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम A Unit of CGPC, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस कार्यक्रम में पिछले दिनों 27 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया था।जिसकी समाप्ति कल यानी 29 जुलाई सोमवार को सुबह 10:00 बजे होगी।अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत सुबह 10 बजे से 10:45 बजे तक स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरबाणी किर्तन करके संगत को गुरु चरणों से जोड़ा जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ ਦੀ ਇਕਾਈ ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
उसके बाद 10:45 बजे से 11:30 बजे तक हजूरी ग्रंथि भाई बलबीर सिंह जी गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे।उसके बाद जमशेदपुर के मशहूर कथा वाचक बीबी सतवंत कौर जी 12:00 तक श्री गुरु हरकिशन जी महाराज के जीवन के बारे मे संगत को अवगत करायेगे। 12 बजे से 1:00 बजे तक हरमन प्यारे भाई जसपाल सिंह जी टाटानगर वाले गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल करेंगे।
आनंद साहिब के पाठ के उपरांत विश्व के कल्याण और सिखों के चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास होगा।कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत संगत के लिए खीर पुणे का अटूट लंगर वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने सभी संगत से अपील करते हुए कहा कि प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी लगाकर अपना जीवन सफल करें।