Loading ...

jamshedpur-निशान सिंह ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

साकची गुरुद्वारा कमिटी ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की, निशान सिंह ने शोकाकुल परिवार से संवेदना जताई.

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के प्रधान निशान सिंह ने अन्य कमिटी सदस्यों संग दिवंगत रामदास सोरेन को श्रधांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए गहरी संवेदना जताई।

jamshedpur

गुरुवार को घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर पहुंचकर प्रधान निशान सिंह ने अन्य सदस्यों संग श्रद्धांजलि स्वरुप दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। निशान सिंह ने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और उनकी पत्नी को ढाढ़स बंधाया। निशान सिंह कहा रामदास सोरेन का सिख समुदाय से खास लगाव था और वे अधिकतर सिख धार्मिक समागमों में सक्रिय रूप से शामिल अवशय जरूर होते थे। उनके जाने से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।

निशान सिंह के अलावा अजायब सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण, त्रिलोचन सिंह तोची, हरजीत सिंह मोनू, सतबीर सिंह गोल्डू, सतपाल सिंह राजू , बलबीर सिंह, मनोहर सिंह मिते, दलजीत सिंह एवं सुरजीत सिंह शित्ते सहित अन्य लोगों ने भी दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मिलकर स्व. सोरेन की आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की अरदास की।


jamshedpur-संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.


JAMSHEDPUR-नेताजी के बताएं रास्ते पर चलकर देश सेवा करें– सरदार शैलेंद्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *