September 9, 2024

jamshedpur-सरजामदा गुरुद्वारा में सम्मानित हुई नीलू मछुआ,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

जमशेदपुर:आज सरजामदा गुरुद्वारा के 62वें स्थापना दिवस पर सिख नौजवान सभा,प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया.गुरूद्वारे में भारतीय जनता पार्टी की मंत्री नीलू मछुआ को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

नीलू ने सरजामदा गुरुद्वारा में माथा टेककर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया.
नीलू मछुआ ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र की बेटी हूं और आज मुझे बहुत खुशी है कि गुरु महाराज के घर में मुझे माथा टेकने और संगत के दर्शन का मौका मिला.वह बोली इस सम्मान के लिए गुरुद्वारा कमेटी,नौजवान सभा और स्त्री सभा की प्रधान मैं बहुत आभारी हूं.

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

नीलू ने कहा कि कभी भी किसी भी तरह कोई भी समस्या होने पर मैं यहां संगत के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी.

jamshedpur

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह,महासचिव बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष सविंद्र सिंह,नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह,महासचिव बलदेव सिंह,रणजीत सिंह,हरविंदर सिंह,गुरबख्श सिंह,सन्नी सिंह,स्त्री सभा की प्रधान जसबीर कौर, जसपाल कौर,अमरजीत कौर रणजीत कौर सहित अन्य कई ने अहम भूमिका निभाई.

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur

B.S. ACADEMY CONTECT NUMBER: 8789391785

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *