jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने गुरुद्वारा परिसर में लगाया सुझाव पेटी।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

संगत द्वारा दिए गए उचित सुझाव पर संज्ञान लिया जाएगा।

जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह द्वारा संगत से उनके विचार एवं सुझाव जानने के उद्देश्य से गुरुद्वारा परिसर में एक सुझाव पेटी लगवा कर एक सराहनीय कदम उठाया गया है। जिसकी प्रशंसा स्थानीय संगत द्वारा की जा रहा है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

प्रधान सरदार सतबीर सिंह का कहना है कि इस सुझाव पेटीका में गुरुद्वारा साहिब में चल रहे विकास कार्यों एवं धार्मिक तथा समाजिक कार्यों को गति देने के लिए संगत अपने सुझाव दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय संगत द्वारा दिए गए उचित सुझाव पर संज्ञान लिया जाएगा।

jamshedpur

पिछले दिनों एक समागम के दौरान महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने सिख मीडिया को बताया कि सुझाव पेटी लगने के बाद संगत भी जागरूक हो रही है। और अपने दिल की बात से कमेटी को अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सुझाव पेटी से एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई है। उस पत्र में सबसे महत्वपूर्ण बात कलगीधर मध्य विद्यालय जोकि पिछले कई सालों से विवादों में है। उसे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन करने के लिए उठाए गए कदम की सराहना की गयी है। पाठकों के सुविधा के लिए सिख मीडिया द्वारा उक्त पत्र का फोटो इस पोस्ट में लगाया जा रहा है।

बताते चलें कि प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने पिछले दिनों 15 अगस्त के मौके पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान र्टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चलने वाले कलगीधर मध्य विद्यालय में बच्चों की कम संख्या और शिक्षा के गिरते हुए ग्राफ एवं स्कूल के साफ सफाई को लेकर चिंता जताई थी।

पत्र में सरदार सतबीर सिंह के प्रति आदर व्यक्त करते हुए लिखा गया है कि सरदार सतबीर सिंह अपने कमेटी के सहयोगी कमेटियां जैसे सिख नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा एवं सिख संगत को साथ लेकर चल रहे हैं। जोकि काफी सराहनीय कार्य है। पत्र लिखने वाले ने कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।

टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह के इस उपराले का चहुंओर प्रशंसा की जा रही है। स्थानीय संगत का कहना है कि जिस प्रकार टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा काम्प्लेक्स में सुझाव पेटी लगाया गया है उसी तरह अन्य गुरुद्वारों मे भी सुझाव पेटी लगना चाहिए। ताकि आम संगत का संपर्क कमेटी से बना रहे।


CGPC NEWS-जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत हुआ.


JAMSHEDPUR-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस आयोजित।


jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने गुरुद्वारा परिसर में लगाया सुझाव पेटी।


jamshedpur-शहीदी नगर किर्तन का सफल आयोजन के लिए दलजीत सिंह ने सरदार भगवान् सिंह को दी बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *