Loading ...

jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान स. बलबीर सिंह ने सेवा मिलने की खुशी में श्री अखंड पाठ रखवाया।

Balbir singh Sonari

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

समापन रविवार दिनांक 5 अक्टूबर को होगा।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट रिफ्यूजी कालोनी, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्विरोध चुने गए प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने वाहेगुरु जी का शुकराना करने के उद्देश्य से सोनारी गुरुद्वारा साहिब में आज श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाया गया। जिसका समापन रविवार दिनांक 5 अक्टूबर को होगा।

jamshedpur

इस संबंध में सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें पिछले दिनों कमेटी के चुनाव में सर्वसम्मति एवं निर्विरोध प्रधान चुना गया। जिसके शुकराने के लिए वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लेने हेतु आज सोनारी गुरुद्वारा साहिब में सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी का पाठ आरंभ किया गया है। जिसकी समाप्ति रविवार सुबह 10:30 बजे होगी। उसके उपरांत गुरबाणी किर्तन दरबार सजेगा। और संगत से जरुरी बेनती की जाएगी।
कार्यक्रम के उपरांत प्रधान सरदार बलबीर सिंह जी एवं उनके समूह परिवार की ओर से गुरु का अतूट लंगर वरताया जाएगा।

October 2025
M T W T F S S
  1 2 3 4 5
6 7 8 9 10 11 12
13 14 15 16 17 18 19
20 21 22 23 24 25 26
27 28 29 30 31  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *