jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के चुनाव में नया मोड़।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर स्थित नामदा बस्ती गुरुद्वारा में चुनाव को लेकर आए दिन एक दूसरे प्रत्याशी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय संगत में रोष देखा जा रहा है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस बीच बाबा मोतीराम मेहरा सेवा दल के अध्यक्ष भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह राजा ने कहा, नामदा बस्ती गुरुद्वारा को लेकर जो बातें उठ रही हैं की प्रधान महेंद्र सिंह ने हिसाब नहीं दिया। अगर ऐसी कोई बात थी नामदा बस्ती की संगत को चुनाव से करीब 1 महीने पहले ही सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेटर लिख कर देना चाहिए था। और हिसाब की अपील करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ अब जब चुनाव सामने आए तो विपक्ष के लोग उनको कहते हैं कि उन्होंने हिसाब नहीं दिया
इस बीच महेंद्र सिंह ने बाबा मोतीराम महेरा सेवा दल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राजा को अपने आवास में बुलाकर सारा हिसाब दिखलाया गुरप्रीत सिंह राजा ने कहा आपका पूरा हिसाब ठीक है । प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेटर दें और नमदा बस्ती गुरुद्वारा का महेंद्र सिंह से हिसाब लिया जाए ।
यदि स्थानीय संगत और सिखों के आपसी भाईचारा बढ़ाने की बात की जाए तो नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव जल्द से जल्द करवाये जाने चाहिए।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस मामले में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी हस्तक्षेप करे और जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए।
इस बीच हिसाब संबंधित कागजात डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के ऑफिसियल व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त किया गया है।