jamshedpur-नामदा बस्ती स्त्री सत्संग सभा ने सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित किया,know more about the honored.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

नामदा बस्ती स्त्री सत्संग सभा ने सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित किया

jamshedpur/30/12/2023/Sat

भारत सरकार के केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के कर कमलो से एमडीएमसी हाल संसद मार्ग नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सैलूट तिरंगा द्वारा आयोजित अटल तिरंगा सम्मान समारोह से झारखंड के समाज सेवा में अमूल योगदान देने के लिए अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड लेकर सरदार शैलेंद्र सिंह के जमशेदपुर पहुंचने पर नामदा बस्ती स्त्री सत्संग सभा द्वारा सरदार शैलेंद्र सिंह के आवास पर जाकर नामदा बस्ती की समूह साथ संगत की ओर से शाल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया और खुशी प्रकट की गई साथ ही झारखंड के लिए बड़े गौरव की बात बताई गई

Read This Also

इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने समूह साथ संगत के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि समाज सेवा में अमूल्य योगदान देने के लिए अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान शख्सियत की स्मृति में दिए जाने वाले अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड को पाना मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बहुत गौरव की बात है उन्होंने अपने इस अवार्ड को झारखंड खासकर जमशेदपुर जुगसलाई के नागरिकों को समर्पित किया इस मौके पर नामदा बस्ती सिख स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं के साथ विशेष रूप से सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैंन कमलजीत कौर प्रधान बलविंदर कौर महासचिव जसबीर कौर कैशियर आशा कौर महेंद्र कौर यस कौर बेबी जसपाल कौर आदि कई लोग उपस्थित थे

jamshedpur

ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *