Loading ...

jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

संगत से निवेदन, इस पल के साक्षी बने: निशान सिंह

साकची गुरुद्वारा में पालकी साहिब के भव्य स्वागत की तैयारी, पुष्पवर्षा, विद्युत सज्जा और आतिशबाजी से रोशन होगा आसमान

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकलने वाले नगर कीर्तन के स्वागत को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची ने भव्य तैयारियों का शुभारंभ कर दिया है।

सोमवार को आयोजित कमिटी की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिहाड़े को समर्पित सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन का नगर भ्रमण होगा, जहाँ संगत द्वारा गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस पूरी आस्था, हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर, साकची गुरुद्वारा परिसर एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर होने जा रहा है। साकची में पालकी साहिब के स्वागत को अविस्मरणीय बनाने के लिए फूलों की वर्षा और आकाश को आलोकित करती भव्य आतिशबाजी और आकर्षक विधुत सज्जा का आयोजन किया जाएगा।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

साकची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान निशान सिंह ने बैठक में कहा कि इस वर्ष भी साकची में पालकी साहिब का स्वागत अविस्मरणीय होगा। संगत से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर अवश्य सहभागी बनें और इस भव्य आतिशबाजी का आनंद लेने के लिए हाजरी अवश्य भरें।
गुरुद्वारा के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले, सुखविंदर सिंह निक्कू और सतिंदर सिंह रोमी ने बताया कि नगर कीर्तन की समाप्ति पर साकची गुरुद्वारा में पालकी साहिब पर पुष्पवर्षा की जाएगी जो श्रद्धा और आनंद का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी।

लंगर सेवा के सुचारु आयोजन हेतु बलबीर सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण सिंह और रणधीर सिंह ने विशेष सुझाव रखे। साथ ही निर्णय लिया गया कि नगरकीर्तन से पूर्व 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से आयोजित होगी। प्रभात फेरी की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रीतपाल सिंह, अमरपाल सिंह, हरविंदर सिंह और सुरजीत सिंह छीते को सौंपी गई है। जो संगत अपने घर प्रभात फेरी आमंत्रित करने की इच्छुक है, वे 8210248895 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। एक दिन में प्रभात फेरी केवल तीन घरों में भ्रमण करेगी।

जोड़े घर की सेवा की जिम्मेदारी सिख नौजवान सभा को दी गई है, जिसकी अगुवाई सभा के प्रधान रोहितदीप सिंह करेंगे।
बैठक में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान जतिन्द्रपाल कौर श्री सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान राज कौर समेत मंजीत कौर, राजबीर कौर, हरजिंदर कौर, नरिंदर कौर, साकची कमेटी के प्रधान निशान सिंह, ट्रस्ट्री सतनाम सिंह सिद्धू, राबिंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह छीते, सुखविंदर सिंह निक्कू, बरयाम सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, अजायब सिंह बरियार, बलबीर सिंह, गुरपाल सिंह, श्याम सिंह, हरविंदर सिंह, राजिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सनी सिंह बरियार, त्रिलोचन सिंह तोची, सतबीर सिंह गोल्डू, सतपाल सिंह राजू, जसविंदर सिंह मोनी, सुखदेव सिंह, बलदेव सिंह बब्बू, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, अमन सिंह, बलबीर सिंह धांजल, प्रीतपाल सिंह तथा सिख नौजवान सभा साकची के अध्यक्ष रोहितदीप सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *