jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह जी का शहीदी पर्व 9 – 10 फरवरी को सीतारामडेरा में,पोस्टर हुआ जारी know more about it.
1 min read
jamshedpur
ੴ ਸਤਿਗੁਰੂ ਪ੍ਸਾਦਿ
SIKH MEDIA
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: हर साल की तरह इस साल भी सिख योद्धा अमर शहीद बाबा दीपसिंह जी का शहीदी पर्व सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बड़ी श्रद्धा से मनाया जाएगा। आज सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस संबंध में कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु पोस्टर जारी किया गया।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
https://www.instagram.com/desi_delights48?igsh=MXF0Z2R3dzFtc2ExcQ==
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमेटी के पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शहीद बाबा दीपसिंह जी का दो दिवसीय शहीदी पर्व के अवसर पर 9 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8 बजे गुरुद्वारा साहिब से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी सजे हुए पंडाल में ले जाई जाएगी।

9 फरवरी के सुबह के दीवान में हजूरी रागी बीबी तजिंदर कौर एवं बीबी जसमीन कौर गुरबाणी शबद किर्तन गायन तथा गुरुद्वारा साहिब में गुरमुखी भाषा की शिक्षा ले रहे छोटे छोटे बच्चों द्वारा तैयार की गई बाबा दीपसिंह जी के संबंध में कविता प्रस्तुत की जाएगी।
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक ज्ञानी रविंदर सिंह जी द्वारा गुरमत विचार। एवं 12 बजे से 1 बजे तक भाई निर्भय सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब। 1 बजे से 2 बजे तक बीबी अमनदीप कौर जी ढाडी जत्था वीर रस किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगी।
उसी प्रकार शाम को भी दीवान सजेगा। जोकि शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा।
अगले दिन 10 फरवरी दिन सोमवार को गुरुद्वारा साहिब में अकाली दल द्वारा दोपहर 1 बजे अमृत संचार का कार्यक्रम है। जमशेदपुर के अकाली दल ने संगत से अपील करते हुए कहा कि अमृत संचार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर दशमेश पातशाह द्वारा बख्शे गये अमृतपान करके गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
10 फरवरी को सजे हुए पंडाल में सुबह 9:30 बजे से गुरबाणी शबद किर्तन एवं गुरमत विचार का प्रोग्राम शुरू किया जाएगा जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शाम के दीवान में 7 बजे से 8 बजे तक बीबा अवनीत कौर एवं बीबा मनमीत कौर द्वारा गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया जाएगा। उसके बाद पंजाब से विशेष रूप से पहुंचे किर्तनी जत्थे एवं कथा वाचक रात 11 बजे तक गुरबाणी शबद किर्तन गायन एवं गुरमत विचार से संगत को निहाल करेंगे।
सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब के समस्त कमेटी पदाधिकारियों ने संगत से आग्रह करते हुए कहा कि उक्त सभी समागम में हाजरी भरकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
नोट:- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दोनों दिन के समागम में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। एवं शाम के दीवान में संगत के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया है।

सम्बंधित खबरें